तमिलनाडु में सामने आए कोरोना के 5967 नए मामले
तमिलनाडु में सामने आए कोरोना के 5967 नए मामले
Share:

चेन्नई: इस समय कोरोना के मामले हर राज्य में तेजी से बढ़ रहे हैं. ऐसे में तमिलनाडु का नया आंकड़ा सामने आ गया है. जी दरअसल यहाँ बीते सोमवार को कोविड-19 के 5967 नए मामले दायर हुए हैं. जी हाँ, इसके अलावा अगर बात करें मृत मरीजों के बारे में तो मरने वालो की संख्या बढ़ चुकी है और अब तक 97 मौत हुई है.

जी हाँ, बीते दिनों मिली जानकारी के अनुसार राज्य में संक्रमितों की संख्या 3,85,352 हो चुकी है. वहीं बताया जा रहा है यहाँ मृतकों की संख्या 6614 हो चुकी है. इसके अलावा चेन्नई से 1278, चेंगलपेट से 306, कांचीपुरम से 226, तिरूवल्लूर से 320 मामले सामने आ गए हैं. इसके अलावा बाकी मामले राज्य के अन्य जिलों से आए जो हैरान कर देने वाले हैं. आपको पता हो अब तक राज्य में संक्रमितों की संख्या काफी बढ़ चुकी है. जी दरअसल बीते 25 जुलाई को संक्रमितों की संख्या दो लाख पार कर गयी थी.

वहीं बीते सोमवार को 70,023 नमूनों की जांच की गयी. वहीं राज्य में अब तक कुल 42,76,640 नमूनों की जांच हो चुकी है. इसी के साथ राज्य में 53,282 मरीजों का उपचार अब भी जारी है. इसके अलावा 3,25,456 लोग संक्रमण से ठीक हो चुके हैं. इसी के साथ विभिन्न अस्पतालों से सोमवार को 6,129 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है. तमिलनाडु के बारे में बात करें तो यहाँ हर दिन मामले चौकाने वाली संख्या में सामने आ रहे हैं. हर दिन सामने आ रहे आंकड़े सभी को परेशान कर दे रहे हैं.

कोरोना की चपेट में आये ओलंपिक चैंपियन उसेन बोल्ट

2018 में विनेश ने भारत को दिलाया था दूसरा स्वर्ण पदक, इस तरह बनी थी विजेता

पेट्रोल के दाम में आज फिर हुआ इजाफा, डीज़ल के भाव स्थिर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -