दिल्ली में वैट 30% का बिल पास, पेट्रोल-डीजल समेत 11 वस्तुए होंगी महंगी
दिल्ली में वैट 30% का बिल पास, पेट्रोल-डीजल समेत 11 वस्तुए होंगी महंगी
Share:

नई दिल्ली : केजरीवाल सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में पेश ‘वैट संशोधन विधेयक’ पास किया. यह प्रस्ताव ध्वनिमत के जरिए पास कराया गया. अब इस वैट से पेट्रोल-डीजल सहित 11 वस्तुओं पर 30% तक वैट बढ़ोतरी का प्रावधान किया है. हालांकि भाजपा विधायकों ने इस बिल के विरोध में हंगामा कर सदन का बहिष्कार किया था. दिल्ली सरकार के वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि सरकार वैट के दायरे में जुर्माना कम करने के पक्ष में है, इसलिए यह संशोधन प्रस्ताव लाया गया है. उन्होंने कहा कि इस नए बिल से कालाबाजारी रोकने में मदद मिलेगी. विपक्ष में बैठी भाजपा ने इस बिल को जनता के खिलाफ बताया।

विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता बिल के विरोध में वैल में आ गए और उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष की कुर्सी के सामने बिल की प्रति को फाड़ कर हवा में उड़ा दिया. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि हमने नए प्रावधान के जरिए वैट राशि को 30% से अधिक किए जाने पर रोक का प्रावधान किया है. इससे पूरी प्रक्रिया को सरल हुई है उन्होने कहा कि ऐसा लग रहा की भाजपा को यह बिल समझ ही नहीं आया है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -