सेना ने ध्वस्त किया आतंकियों का हमला, मिले हथियार
सेना ने ध्वस्त किया आतंकियों का हमला, मिले हथियार
Share:

हंदवारा : भारतीय सेना ने उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के पास सेना के कैंप पर आतंकियों के हमले को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षा बल ने इस दौरान आतंकियों को ढेर कर दिया। दोनों ओर से फायरिंग हुई मगर सेना आतंकियों पर भारी रही। सेना के अनुसार मार गए तीनों आतंकी पाकिस्तानी थे। आतंकियों के मारे जाने के बाद इनके पास मिले सामान को बरामद कर उसकी जांच की गई। आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार मिले। उनके पास 3 एके 47 राईफल्स थीं।

गौरतलब है कि हंदवाड़ा में यह हमला 30 राष्ट्रीय राईफल्स के कैंप पर हुआ था। सेना राज्य में अलर्ट पर है और सेना को आतंकियों के हमलों का सख्ती से सामना करने का निर्देश दिया गया है। सेना के जवान और अधिकारी मुस्तैदी से आतंकी हमलों का जवाब दे रहे हैं।

अभी तक पाकिस्तान आतंकियों का साथ देने से इन्कार करता रहा है लेकिन आतंकियों के पास से मिलने वाले हथियार और पाकिस्तानी सामान इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि आतंकी पाकिस्तान की ओर से भारत में दाखिल होने का प्रयास कर रहे हैं।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -