2019 के मुकाबले 2020 में बहुत कम है शादी के मुहूर्त, इन 4 महीनों में नहीं होगी कोई शादी
2019 के मुकाबले 2020 में बहुत कम है शादी के मुहूर्त, इन 4 महीनों में नहीं होगी कोई शादी
Share:

साल 2020 को आने में कुछ ही समय बचा है. जी हाँ, आज साल 2019 का आखिरी दिन है. वहीं ज्योतिषों की माने तो साल 2020 में साल 2019 के मुकाबले काफी कम शहनाईयां बजने वाली है. जी दरअसल इसका कारण है कि 2020 में विवाह के मुहूर्त 2019 के मुकाबले 25 दिन कम है. आपको बता दें कि साल 2020 में मात्र 31 दिन शुभ विवाह के मुहूर्त है और निर्णय सागर संहिता के अनुसार 2019 में 55 विवाह के शुभ मुहूर्त थे. जी दरअसल साल 2020 में विवाह के मुहूर्त 15 जनवरी से प्रारंभ हो जाएंगे और मार्च और अप्रैल माह में मात्र 1-1 दिन ही मात्र विवाह के मुहूर्त हैं. इसी के साथ ज्योतिषों का कहना है 16 दिसंबर 2019 से 14 जनवरी 2020 तक मलमास चल रहा है और इसी के कारण 14 जनवरी तक विवाह के कोई भी शुभमुहूर्त नहीं है. वहीं उसके बाद 2 मार्च से 9 मार्च तक होलाष्टक प्रारंभ हो जाएंगे इस कारण कोई भी विवाह का मुहूर्त नहीं रहेगा. वहीं 14 मार्च से 13 अप्रैल 2020 तक फिर से मीन मलमास प्रारंभ हो जाएगा और इसी वजह से कोई विवाह का मुहूर्त नहीं रहेगा. वहीं उसके बाद देवशयन काल प्रारंभ हो जाएगा, जो कि 1 जुलाई से 25 नवंबर तक रहेगा इस वजह से कोई भी विवाह का मुहूर्त नहीं बनेगा. अब आइए जानते हैं कौन से विवाह के मुहूर्त है साल 2020 में.

2020 में यह रहेंगे विवाह के मुहूर्त -


2020 में जनवरी माह में 15, 18, 20, 29, 30 व 31 तारीख को शुभ विवाह के मुहूर्त.

फरवरी माह में 4, 9, 10, 12, 16, 25, 27 तारीख को शुभ विवाह के मुहूर्त.

मार्च माह में मात्र 11 तारीख को शुभ विवाह के मुहूर्त.

ऐसे ही अप्रैल माह में 16 तारीख को ही विवाह हो पाएंगे और मई माह में 1, 2, 4, 5, 17, 18, 19, 23, 24 तारीख को शुभ विवाह के मुहूर्त हैं. वहीं इसके बाद जून माह में 15 व 30 तारीख को ही विवाह होंगे और इसके बाद नवंबर माह में 25 व 30 तारीख को विवाह होंगे. इसी के साथ ही दिसंबर में 7, 9, व 11 तारीख को ही विवाह हो पाएंगे.

साल के आखिरी दिन करें यह टोटका, आने वाले साल में बदल जाएगी किस्मत

4 मठ स्थापित करने के लिए आदिशंकराचार्य ने उपयोग किया चारों दिशाओं का

बद्रीनाथ धाम से जुड़ी ये अनोखी बाते कम लोगो को ही है पता

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -