पंजाब में कोरोना ने मचाया हाहाकार, सामने आये 1964 पॉजिटिव मामले, 67 की गई जान
पंजाब में कोरोना ने मचाया हाहाकार, सामने आये 1964 पॉजिटिव मामले, 67 की गई जान
Share:

चंडीगढ़: देश के राज्य पंजाब में COVID-19 वायरस की वजह से मंगलवार को 67 और मरीजों की मृत्यु हो गई. इसके साथ-साथ प्रदेश में इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 1990 हो गया है. इस दौरान COVID-19 के 1964 नए मामलों की भी पुष्टि हुई है, जबकि पिछले 24 घंटे के चलते 2307 मरीजों के स्वस्थ होने की अच्छी खबर भी है.

मंगलवार को प्रदेश में COVID-19 से प्रभावित व्यक्तियों का कुल आंकड़ा 67547 तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश के विभिन्न हॉस्पिटलों में इस वक़्त 16230 गंभीर मरीज एडमिट हैं, जिनमें से 720 मरीजों की स्थिति बेहद नाजुक है. इनमें 633 मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर हैं जबकि 87 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं. वही हेल्थ डिपार्टमेंट के मुताबिक, मंगलवार को लुधियाना में 13, अमृतसर में 11, पटियाला में 8, बठिंडा में 7, जालंधर व मोगा में 4-4, फरीदकोट, संगरूर व गुरदासपुर में 3-3, होशियारपुर, मुक्तसर व कपूरथला में 2-2, फाजिल्का, मोहाली, रोपड़, मानसा व बरनाला में 1-1 संक्रमित की मृत्यु हो गई. 

वही इस के चलते जिन 1964 नए कोविड केसों की पुष्टि हुई है, उनमें लुधियाना में 311, जालंधर में 265, अमृतसर में 236, पटियाला में 206, बठिंडा में 168, मोहाली में 127, गुरदासपुर में 126, होशियारपुर में 104, फरीदकोट में 83, तरनतारन में 39, फाजिल्का में 36, संगरूर में 32, बरनाला में 30, मोगा में 28, नवांशहर व मानसा में 25-25, कपूरथला में 24, फिरोजपुर व मुक्तसर में 23-23, फतेहगढ़ साहिब में 22, रोपड़ में 16, पठानकोट में 15 नए कोरोना संक्रमितों के नाम दाखिल किए गए हैं. इन सभी में 521 मामले पहले से सकारात्मक आए मरीजों के नजदीकी कांटेक्ट वाले व्यक्ति हैं, जबकि 1414 मामले COVID-19 के बिल्कुल नए केस के तौर पर दर्ज हुए हैं. इसी के साथ राज्य में कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है.

एनईपी 2020 भारत के संघीय चरित्र की उड़ाई धज्जियां

केरल के स्वास्थ्य मंत्री को आईएमए ने दिया नोटिस

सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन के पास एक सार्वजनिक शौचालय में मिला महिला का शव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -