सीमा पर चीन के साथ तनातनी पर बोले सीएम अमरिंदर सिंह, कहा-यह 1962 नहीं है...
सीमा पर चीन के साथ तनातनी पर बोले सीएम अमरिंदर सिंह, कहा-यह 1962 नहीं है...
Share:

भारत के राज्य पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सरहद पर बढ़ते तनाव का कूटनीतिक तौर पर हल निकालने की वकालत की है. इसके साथ ही चीन को चेतावनी दी कि वह भारतीय सरहद के अंदर घुसपैठ की कोशिश न करे. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश की धमकी के बावजूद भारत पीछे नहीं हटेगा.

2 लाख के करीब पहुंचा कोरोना संक्रमण, पहले के मुकाबले तेजी से हो रही मौतें

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मुख्यमंत्री ने चीन को भारत को हलके में न लेने की चेतावनी देते हुए कहा, ‘‘हालांकि हम युद्ध नहीं चाहते लेकिन हम चीन की धक्केशाही को भी बर्दाश्त नहीं करेंगे. यह 1962 नहीं है.’’ उन्होंने कहा कि अगर चीन ने ऐसा व्यवहार बंद न किया तो उसे इसकी भारी कीमत भुगतनी पड़ेगी.

मध्य प्रदेश में है इतने कंटेनमेंट एरिया, जहां लागू रहेगा 30 जून तक लॉकडाउन

इसके अलावा अपने फेसबुक लाइव सेशन में कोलकाता के एक निवासी के सवाल के जवाब में कैप्टन ने कहा, ‘‘भारतीय सेना करारा जवाब देने के लिए पूरी तरह तैयार है और चीन को कोई ऐसा कदम नहीं उठाना चाहिए.’’ उन्होंने चीन को अपने ढंग बदलने और भारत के साथ बातचीत करके सारा मामला निपटाने की अपील करते हुए कहा, ‘‘हम किसी देश के खिलाफ लड़ाई नहीं चाहते और स्थिति में सुधार चाहते हैं लेकिन अगर वह इसी तरह व्यवहार करते रहे तो हमारे पास कोई और चारा नहीं बचेगा. अपने बयान में कैप्टन ने कहा कि चीन सरहद के साथ अपनी तरफ कोई भी इमारती ढांचा बनाने से भारत को नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा, ‘‘चीनी लोग हमारी कोई बात नहीं सुनते, जब हम अक्साई चिन में उनकी तरफ से हमारे इलाके में सड़कें बनाने पर ऐतराज करते हैं. लेकिन अब जब हम अपने इलाके में एक सड़क बना रहे हैं तो वह उत्तेजक हो गए हैं.’’

दिल्ली-NCR में आज भी बारिश का अनुमान, गिर सकता है तापमान मन की

बात में बोले पीएम- चल पड़ा है देश का बड़ा हिस्सा, अधिक सतर्क रहने की जरुरत

'बारिश में बढ़ेगा कोरोना का प्रकोप, नमी में तेजी से फैलता है वायरस'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -