हार्ट अटैक से एक साथ 19 भैंसों की मौत
हार्ट अटैक से एक साथ 19 भैंसों की मौत
Share:

बिलासपुर : बिलासपुर के पारसौल गांव में किसी अंजान बीमारी से अब तक 19 भैंसों की मौत हो गई है। रविवार को भी दो भैंसों के मरने के बाद डॉक्टरों की टीम ने इसकी जांच की। लेकिन मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है। डॉक्टरों द्वारा भैंसों की मौत कारण हार्ट आटैक लग रहा है। दनकौर विकास खंड के पारसौल गांव में किसान तथा पशुपालक भैंसों के इस तरह अचानक से मरने से बहुत परेशान हैं। रविवार को जब एक साथ कुछ और भैंसों की मौत हुई तो बड़ी संख्या में लोग पशु चिकित्सा अधिकारी से मिलने पहुंचे। लोगों ने उनसे भैंस का पोस्टमार्टम करने को कहा गया, जिससे कि बीमारी का पता चल सके।

मामले की जांच करने गांव पहुंचे डॉक्टर्स की टीम ने पोस्टमार्टम किया। डॉक्टर बीके सिंह ने बताया कि भैंस के हार्ट पर थक्का जमा मिला है। प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक का लक्षण प्रतीत होता है। बीमारी की पूरी जानकारी सोमवार तक मिल जाएगी। गांव में स्वस्थ्य पशुओं के रक्त के सैंपल की जांच भी कराई जाएगी, जिससे बीमारी का सही पता लगाया जा सके।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -