जाने शिव जी के 19 अवतारों के बारे में
जाने शिव जी के 19 अवतारों के बारे में
Share:

पिछले भाग में हमने आपको शिव जी के ग्यारवे अवतार के बारे में जानकारी दी थी.

आइये अब जानते ही शिव जी के बारहवे अवतार के बारे में -

भगवान शिव ने इस अवतार में यज्ञ आदि धार्मिक कार्यों के महत्व को बताया है. इस प्रकार यह अवतार पूर्णत: धर्म का प्रतीक है. धर्म ग्रंथों के अनुसार इक्ष्वाकुवंशीय श्राद्धदेव की नवमी पीढ़ी में राजा नभग का जन्म हुआ. विद्या-अध्ययन को गुरुकुल गए नभग जब बहुत दिनों तक न लौटे तो उनके भाइयों ने राज्य का विभाजन आपस में कर लिया. नभग को जब यह बात ज्ञात हुई तो वह अपने पिता के पास गए.

पिता ने नभग से कहा कि वह यज्ञ परायण ब्राह्मणों के मोह को दूर करते हुए उनके यज्ञ को सम्पन्न करके, उनके धन को प्राप्त करे. तब नभग ने यज्ञभूमि में पहुंचकर वैश्य देव सूक्त के स्पष्ट उच्चारण द्वारा यज्ञ संपन्न कराया. अंगारिक ब्राह्मण यज्ञ अवशिष्ट धन नभग को देकर स्वर्ग को चले गए. उसी समय शिवजी कृष्णदर्शन रूप में प्रकट होकर बोले कि यज्ञ के अवशिष्ट धन पर तो उनका अधिकार है. विवाद होने पर कृष्णदर्शन रूपधारी शिवजी ने उसे अपने पिता से ही निर्णय कराने को कहा. नभग के पूछने पर श्राद्धदेव ने कहा-वह पुरुष शंकर भगवान हैं. यज्ञ में अवशिष्ट वस्तु उन्हीं की है. पिता की बातों को मानकर नभग ने शिवजी की स्तुति की.

गले भाग में हम बतायेगे शिवजी के तेरहवे अवतार के बारे में ....

जाने शिवजी के 19 अवतारों के बारे में

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -