दर्दनाक हादसा : बहका स्टेयरिंग और 13 की मौत,  53 घायल
दर्दनाक हादसा : बहका स्टेयरिंग और 13 की मौत, 53 घायल
Share:

छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर है . बीती रात एक यात्री बस हादसे का शिकार होते हुए पुल से नीचे गिर गई. इससे उसमें सवार 13 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि 53 अन्य घायल हो गए.घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. बलरामपुर जिले के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक दलधोवा घाट के करीब यात्री बस एक सूखे नाले पर बने पुल से नीचे गिर गई.

यह बस झारखंड के गढ़वा से रायपुर जा रही थी. बस जब बलरामपुर जिला मुख्यालय से निकल कर रायपुर की ओर आ रही थी, तभी अचानक दलधोवा घाट के करीब बस के सामने एक बाइक आ गई. बाइक को बाइक सवार को बचाने के चक्कर में बस ड्राइवर ने संतुलन खो दिया और बस पुल से नीचे जा गिरी. हादसे की सुचना लगते ही पुलिस ने फ़ौरन पहुचकर बचाव कार्य शुरू किया.

अभी तक की जानकारी के मुताबिक 13 लोगों की मौत हो गई है जबकि 16 गंभीर रूप से घायल है. घायलों को बलरामपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वही इस हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने गहरा शोक जताया है. साथ ही जिला प्रशासन को सभी घायलों को उचित चिकित्सा सुविधा देने के निर्देश भी जारी किए हैं.

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -