आरकॉम ने टॉवर कारोबार की 51 फीसदी हिस्सेदारी ब्रुकफील्ड को बेची
आरकॉम ने टॉवर कारोबार की 51 फीसदी हिस्सेदारी ब्रुकफील्ड को बेची
Share:

नई दिल्ली : अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड के साथ एक करार किया है. इस करार के तहत आरकॉम ने अपने टॉवर कारोबार की 51 फीसदी हिस्सेदारी ब्रुकफील्ड को बेचने को फैसला किया है. इस करार के तहत रिलायंस को 11 हजार करोड़ रुपए मिलेंगे. यह अधोसंरचना क्षेत्र में अबतक का सबसे बड़ा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बताया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों कंपनियों के बीच हुए करार के तहत रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्राटेल के एसेट्स एसपीवी में स्थानांतरित करेगी. आरकॉम इस डील से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल कर्ज घटाने में करेगी. इस डील के बाद भी रिलायंस कम्युनिकेशंस टावर एसेट्स की प्राइम टेनेंट बनी रहेगी. अर्थात करार के बाद भी टावर कारोबार में रिलायंस के पास 49 फीसदी की हिस्सेदारी होगी.

आरकॉम द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि इस संबंध में ब्रुकफील्ड के साथ एक गैर-बाध्यकारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं. आरकॉम के इस फैसले के बाद आरकॉम के शेयर्स में दो फीसदी का उछाल देखने को मिला. रिलायंस का शेयर शुक्रवार को उछाल के बाद 1,078.70 के स्तर पर आ गया.

Reliance और Aircel का महागठबंधन, देगा 'Jio' को कड़ी टक्कर

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -