विशेष स्याही वाले पेन से करेंगे वोटिंग, 8 जुलाई को भोपाल आऐंगे कोविंद
विशेष स्याही वाले पेन से करेंगे वोटिंग, 8 जुलाई को भोपाल आऐंगे कोविंद
Share:

भोपाल। इन दिनों राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़े पैमाने पर तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की ओर से रामनाथ कोविंद और यूपीए की ओर से मीरा कुमार प्रत्याशियों के तौर पर मैदान में हैं। दोनों का ही प्रचार प्रसार कार्य जोर शोर से चल रहा है। कोविंद अपने चुनाव प्रचार अभियान के लिए 8 जुलाई को भोपाल पहुंचेंगे। वे यहां पर विधानसभा के सदस्यों से अपने पक्ष में वोटिंग करने की अपील करेंगे।

गौरतलब है कि 14 वें राष्ट्रपति के लिए निर्वाचन कार्यक्रम हो रहा है। इसके लिए रामनाथ कोविंद प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार कोविंद भारतीय जनता पार्टी के सांसदों, विधायकों व पार्टी के कार्यकर्ता से भेंट करेंगे।

इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राजपाल सिंह सिसौदिया ने कहा कि रामनाथ कोविंद के आने की अधिकृत सूचना पार्टी मुख्यालय को दी गई, हालांकि यहां पर मिनट टू मिनट कार्यक्रम तय किया गया है साथ ही दिल्ली से राष्ट्रपति चुनाव के लिए विशेष स्याही वाला पेन भेजा जा रहा है। बताया गया है कि मतदाता इस पेन का उपयोग कर वोटिंग करेंगे।

अपने पक्ष में समर्थन प्राप्त करने के लिए रामनाथ कोविंद पहुंचे हरियाणा

सुशील मोदी ने नीतीश को दिए समर्थन के संकेत

मीरा कुमार ने अंतर्रात्मा की आवाज पर वोट देने की अपील की

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -