नर सेवा ही नारायण सेवा है,  एकदिवसीय पंचक्रोशी यात्रा सम्पन्न
नर सेवा ही नारायण सेवा है, एकदिवसीय पंचक्रोशी यात्रा सम्पन्न
Share:

उज्जैन। अ.भा. हरियाणा गौड़ ब्राह्मण महासभा म.प्र. इकाई एवं उज्जैन हरियाणा गौड़ ब्राह्मण समाज के संयुक्त तत्वावधान में  नगरकोट स्थित धर्मशाला से 500 से अधिक यात्री एक दिवसीय पंचक्रोशी यात्रा बस द्वारा प्रारंभ की गई। यात्रा को अ.भा. हरियाणा गौण ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री श्री सतीश शर्मा, प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा एवं युवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरज कोठोत्या एवं उज्जैन नगर अध्यक्ष श्री दिलीप शर्मा ने भगवा ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया।

राष्ट्रीय महामंत्री श्री सतीश जोण ने नर और नारायण की व्याख्या करते हुए कहा कि तपती गर्मी में 118 कि.मी. का सफर करते हुए ईश्वर की आराधना करना और रास्ते भर उनका नाम जपना, आज के युग में मानव मात्र के लिये आसान नहीं है, हमें चाहिये कि इन यात्रियों की सेवा करते हुए वैशाख मास का असली पुण्य लाभ अर्जन करें क्योंकि नरसेवा ही नारायण सेवा है। प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. घनश्याम शर्मा ने कहा कि हमारा उज्जैन धार्मिक नगरी है यहां पर इन त्यौहार, यात्राओं का आनंद ही अलौकिक है हमारा सौभाग्य है कि हम यहां के निवासी है। अतिथि स्वागत खाचरौद अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा, रतलाम अध्यक्ष वंशीलाल शर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष वरूण शर्मा, प्रदेश युवा संघ अध्यक्ष गगन नारडिया, इंदौर समाज अध्यक्ष महेश नारनोलिया, इंदौर महामंत्री देवीलाल गिल ने किया।

यात्रा रवाना होने के पूर्व इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खचरौद, कुंभराज, शुजालपुर, कमालपुर, जोगीवाड़ा, गुजरात व उत्तरप्रदेश से आए पंचक्रोशी धर्मालुजनों का विधिवत पंजीयन किया गया एवं धर्मशाला स्थित हारितेश्वर महादेव मंदिर में भगवान महाकालेश्वर एवं नागचंद्रेश्वरजी के चित्र के चित्र के समक्ष पूजा अर्चना कर बल प्राप्त किया गया। तत्पश्चात सैकड़ों की संख्या में यात्रीगण अपनी अपनी बसों में बैठकर पिंग्लेश्वर महादेव होते हुए धर्मशाला में हारितकेश्वर महादेव मंदिर के समक्ष बल वापस लौटाकर यात्रा समाप्त की गई। यात्रा के दौरान प्रत्येक मंदिर पर पं. श्रवण अग्रिहोत्री के आचार्यत्व में 7 पंडितों की टीम ने विधिवत पूजा अर्चना कराई व प्रत्येक यात्री को अतिथियों द्वारा पुजन सामग्री की किट भेंट की गई व दुपट्टा पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।

ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने पंचक्रोशी यात्रियों को कराया भोजन

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -