योगी आदित्यनाथ पर 6 माह बाद ही कुछ कहेंगे मुलायम
योगी आदित्यनाथ पर 6 माह बाद ही कुछ कहेंगे मुलायम
Share:

लखनऊ : समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों को लेकर कुछ भी कहने से इन्कार कर दिया गया है। उन्होंने कहा है कि यदि वे इस मामले में कुछ भी कहेंगे तो फिर करीब 6 माह बाद ही कुछ कहेंगे। उनका कहना था कि शिवपाल सिंह यादव को लेकर जो बात सामने आई है वे निराधार हैं। वे भाजपा में शामिल नहीं हो रहे हैं। उनका कहना था कि वे तो सपा में हैं और उसी में रहेंगे।

उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव 2017 को लेकर उन्होंने कहा कि मोदी मोदी की हवा में मोदी जीत गए। मगर पार्टी की हार का कारण परिवार की लड़ाई को बता दिया गया। जनता को भाजपा ने बरगलाया और जमकर लाभ लिया। पार्टी की सदस्यता को लेकर मुलायम ने कहा कि वे पार्टी के सदस्य नहीं है उन्हें सदस्यता लेनी होगी। दरअसल उन्होंने राजनीतिक तौर पर एक तंज कसा।

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी को विधानसभा चुनाव 2017 में करारी हार का सामना करना पड़ गया था। हालांकि उसे 47 सीट मिली थी। मगर पार्टी की हार को लेकर समाजवादी पार्टी के नेताओं को राजनीतिक विश्लेषकों की कई बातें सुनने को मिली थी।

जया बच्चन ने की अपील, गाय को बचाने वाले महिला सुरक्षा पर उठाऐं कदम

अखिलेश ने कहा EVM में थी खराबी, भाजपा ने धोखे से प्राप्त किए वोट

आजम खान ने लौटाई शंकराचार्य की गाय, बदनाम करने के लिए करवा सकता है हत्या

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -