इन TIPS की मदद से छुड़ाए होली का रंग
इन TIPS की मदद से छुड़ाए होली का रंग
Share:

होली का त्यौहार नजदीक आ रहा है. इस त्यौहार को रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. लेकिन ये रंगों का त्यौहार आपकी स्किन और बालो के लिए समस्या बन सकता है. ऐसे में आपको होली खेलने के साथ ही कुछ ज़रूरी बातो का भी ध्यान रखना पड़ेगा.

ताकि आप अपनी स्किन और बालो को रंगो के नुकसान से बचा सके. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ज़रूरी TIPS देंगे. जो आपको रंगों से होने वाले नुकसान से बचाएंगे.

- होली खेलने से पहले अपने हाथ-पैर, चेहरे, बालों और शरीर पर अच्छे से नारियल या सरसों का तेल लगा ले. इससे रंग आपकी स्किन या बालो पर नहीं चढ़ेगा.

- होली खेलते समय अगर आँखों में गुलाल या रंग चले जाए तो तुरंत ठन्डे पानी से अपनी आंखें धो ले.

- आप होली खेलने के बाद मुल्तानी मिट्टी से भी अपनी स्किन के रंग को निकाल सकते है.

- बेसन या आटे में नींबू का रस डाल कर भी रंगों को निकाला जा सकता है.

- नींबू का रस और दही मिलाकर पेस्ट तैयार कर ले. इस पेस्ट को नहाने केव दौरान लगाए रंग निकलने में मदद मिलेगी.

- होली खेलने के बाद आप फैशियल, मैनिक्योर और पैडीक्योर आदि की मदद से भी रंग से छुटकारा पा सकते है.

- अगर आपकी स्किन पर किसी ने केमिकल वाला रंग लगा दिया है तो घबराइये नहीं हमारे पास इस रंग को निकलना का भी तरिका है. आप एक सूती कपडे को केरोसिन में भिगो कर अपने चेहरे पर हलके से रब करे. इससे केमिकल वाला रंग काफी हद तक निकल जाता है.

ऐसी ही अन्य ख़बरों के लिए नीचे लिंक्स पर क्लिक करे :- 

जानिए होलिका दहन का शुभ मुहूर्त और इसकी मान्यताएं क्या हैं

आज बृज में होली रे रसिया....

इस तरह से करें होली माता की पूजा, सभी इच्छाए हो जाएंगी पूरी

होली होली.. रंग लो चोली, सुनिये Holi के Top 10 सुपरहिट Songs....

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -