251 रु. में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाला गिरफ्तार
251 रु. में स्मार्ट फोन देने का वादा करने वाला गिरफ्तार
Share:

नई दिल्ली : देशभर में 'फ्रीडम 251' स्मार्ट फोन मात्र 251 रुपए में उपलब्ध कराने की घोषणा करने वाली नोएडा की कंपनी रिंगिंग बेल्स के एमडी मोहित गोयल पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया है. गाजियाबाद पुलिस ने मोहित को एक कंपनी के साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि अयाम इंटरप्राइजेज नामक कंपनी ने बुधवार को रिपोर्ट दर्ज करा कर आरोप लगाया था कि रिंगिंग बेल्स ने उसके साथ 16 लाख रुपए की धोखाधड़ी की है. इसी आधार पर गोयल को हिरासत में लिया गया है. गाजियाबाद के डीएसपी मनीष मिश्रा ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि उनके खिलाफ दर्ज कराई गई शिकायत के तहत पूछताछ के लिए गोयल को हिरासत में लिया गया है.

गौरतलब है कि रिंगिंग बेल्स कम्पनी ने कुछ अर्सा पहले मात्र 251 रुपए में स्मार्ट फोन देने का वादा किया था.कम्पनी के इस ऑफर को देखते हुए हजारों लोगों ने बुकिंग भी कराई थी.हालांकि बताई गई कीमत पर स्मार्ट फोन देना सम्भव नहीं था.इसलिए सरकार की भी इस पर नजर थी. रिंगिंग बेल्स के एक साझेदार के हट जाने और वित्तीय संकट के चलते स्मार्ट फोन देना पहले ही संदिग्ध लग रहा था.

यह भी पढ़ें 

Panasonic ने भारत में लांच किये अपने सबसे महंगे स्मार्टफोन

भारत में लांच हुआ पैनिक बटन वाला पहला LG K10 एंड्रॉयड स्मार्टफोन

 

 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -