फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर ट्रेनी IPS को किया बर्खास्त
फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर ट्रेनी IPS को किया बर्खास्त
Share:

मुम्बई : फिटनेस टेस्ट में फेल होने पर एक प्रशिक्षु आईपीएस को बर्खास्त करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रशिक्षु ने फिटनेस में फेल होने के साथ ही अनुशासनहीनता भी की. दिए गए नोटिस का जवाब भी नहीं दिया गया.

मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने महाराष्‍ट्र कैडर के 2010 बैच के आइपीएस प्रोबेशनर सालुंखे दीपक आत्‍माराम को नेशनल पुलिस अकेडमी (एनपीए) के बेसिक ट्रेनिंग कोर्स की फिजिकल फिटनेस की परीक्षा में फेल होने के बाद हटा दिया. यही नही दीपक केवल फिजिकल फिटनेस परीक्षा में ही नहीं, बल्कि बाकी के अन्य मौकों पर उसने कई मौके गँवा दिए.

उल्लेखनीय है कि पिछले साल जुलाई में सालुंखे को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया. बाद में जनवरी 2017 में उन्हें स्मरण पत्र भी दिया गया, इसके बाद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. अंततः 22 मार्च को आईपीएस के पद से बर्खास्‍त के नोटिस में आईपीएस के लिए आवश्‍यक बुनियादी फिजिकल फिटनेस में भी सालुंखे फिट नहीं थे. सालुंखे ने प्रोबेशन पीरियड के दौरान अपने कतर्व्‍यों व अध्‍ययन की जानबूझकर उपेक्षा की, यह कहते हुए उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया गया.

यह भी देखें

आईएएस, आईपीएस के लड़को ने की बिना कपड़ो के पार्टी

कपल से मांगा मैरिज सर्टिफिकेट, नही देने पर पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -