सामान्य श्रेणी के आरक्षण के पक्ष में है केन्द्रीय मंत्री
सामान्य श्रेणी के आरक्षण के पक्ष में है केन्द्रीय मंत्री
Share:

नई दिल्ली: वैसे भले ही केन्द्र की सरकार आरक्षण के मामले में किसी तरह का विवाद खड़ा नहीं करना चाहती है लेकिन सरकार के ही एक मंत्री रामदास अठावले ने सामान्य श्रेणी के गरीबों हेतु आरक्षण देने की बात उठाकर सरकार के सामने चिंता खड़ी कर दी है।

अठावले का कहना है कि जिस तरह से अन्य श्रेणियों के लोगों को आरक्षण का लाभ मिलता है उसी तरह से सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को भी आरक्षण का लाभ मिलना ही चाहिये। गौरतलब है कि अठावले सामाजिक न्याय राज्य मंत्री है।

मोदी से कहेंगे अपनी बात-

अठावले ने बताया कि वे किसी का पक्ष नहीं ले रहे है, लेकिन जो जरूरी आवश्यकता है, उसे पूरा होना ही चाहिये। मंत्री जी अपनी बात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तक पहुंचायेंगे। उन्होंने कहा कि सामान्य जातियों में भी लोग आर्थिक रूप से पिछड़े हुये है, लेकिन आरक्षण नहीं मिलने के कारण ऐसे लोग प्रतिभाशाली होते हुये भी नौकरी आदि में नहीं आ पाते है।

उन्होंने इस बात पर जोर दिया है कि आरक्षण संविधान में संशोधन किया जाना चाहिये। अठावले का कहना है कि आरक्षण को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है और इसके लिये आंदोलन होते रहते है। 

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -