धोनी के साथ काम करने को उत्सुक है कुंबले
धोनी के साथ काम करने को उत्सुक है कुंबले
Share:

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले का कहना है कि उन्हें सीमित ओवरों की टीमों के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के साथ काम करने का इंतजार है। कुंबले के कोच बनने के बाद यह पहला मैच है जब महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया की कमान संभालेंगे। भारतीय टीम शनिवार को वेस्टइंडीज के साथ दो मैचों की टी-20 अंतर्राशष्ट्रीय सीरीज का पहला मुकाबला खेलेगी। यह मैच भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 : 30 बजे शुरू होगा।

बता दे की इससे पहले टीम इंडिया वेस्टइंडीज के खिलफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से ख़िताब अपने नाम कर चुकी है। अब दोनों टीमो के बिच दो मैचों की T-20 सीरीज खेलना है जिसका पहला मैच आज है। अमेरिका में टी-20 सीरीज की शुरुआत से पहले कुंबले ने मीडिया से कहा -ऐसा पहली बार होगा कि मैं धौनी के साथ काम करूंगा। निश्चित तौर पर हमने काफी समय तक एक-दूसरे के साथ खेला है और हम कल भी बात करते थे, आज भी। मैं सच में उनके तथा जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों के साथ काम करने का इंतजार कर रहा हूं।

कुंबले ने की वेस्टइंडीज के संघर्ष की सराहना

कुंबले ने कहा कि वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में धौनी के साथ काम कर चुके हैं और इसलिए एक बार फिर उनके साथ जुड़ना काफी अच्छा होगा। टेस्ट मैचों से टी-20 मैचों में कुंबले ने कहा, ‘‘वेस्टइंडीज हमेशा से ही एक मजबूत टीम रही है और वह विश्व टी-20 चैम्पियंस भी हैं। जहां, तक टेस्ट मैचों से टी-20 में प्रवेश की बात है तो वेस्टइंडीज टीम के कुछ खिलाड़ियों को ऐसा नहीं करना पड़ा होगा क्योंकि वह सीधा CPL से इस खेल में कदम रखेंगे। कुंबले ने कहा कि वेस्टइंडीज के खिलाड़ी काफी अच्छे बल्लेबाज हैं और गुणवत्ता के मामले में भारतीय टीम को कड़ी चुनौती मिलने वाली है।

कुंबले को शास्त्री से कम सेलरी मिलेगी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -