युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, जिले में शिविरों का सिलसिला जारी
युवाओं को मिलेगा स्वरोजगार, जिले में शिविरों का सिलसिला जारी
Share:

भोपाल/ब्यूरो।  युवा उद्यमियों को स्वयं का रोजगार स्थापित करने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना चलाई जा रही है। योजना से जिले के युवाओं को लाभान्वित कराने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र द्वारा आधा दर्जन से अधिक विशेष शिविर लगाए जायेंगे। इच्छुक युवा इन शिविरों में पहुँचकर अपने ऋण प्रकरण तैयार करा सकते हैं। जनपद पंचायत बरई व डबरा में इन शिविरों का आयोजन हो चुका है।
 
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत कम से कम आठवीं कक्षा उत्तीर्ण 18 से 45 आयु वर्ग के युवाओं को अनुदान के अलावा एक लाख से लेकर 50 लाख रूपए का ऋण उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय के लिये प्रदान किया जाता है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के तहत पहला शिविर गत मंगलवार को जनपद पंचायत कार्यालय बरई और दूसरा शिविर गुरूवार को एमएस गार्डन डबरा में लगाया जा चुका है। 

इसी कड़ी में 7 सितम्बर को ठाठीपुर स्थित जनपद पंचायत कार्यालय परिसर मुरार, 8 सितम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय परिसर भितरवार, 9 सितम्बर को लोक सेवा केन्द्र रेसकोर्स रोड़, 14 सितम्बर को लोक सेवा केन्द्र सिंधी कॉलोनी लश्कर एवं 15 सितम्बर को लोक सेवा केन्द्र चंबल कॉलोनी ठाठीपुर में शिविर लगेंगे।

बहुत ही कम उम्र में फैंस को अपना दीवाना बना चुकी है...प्रियंका की जेठानी

पढ़ाई के दौरान इन बातों का रखें खास ध्यान

मथुरा: मुस्लिमों की बढ़ती आबादी हिन्दुओं के लिए खतरा, 90% होते ही...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -