पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं आदित्यनाथ योगी
पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं आदित्यनाथ योगी
Share:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में फिल्म जगत की हस्तियों से कहा है कि, 'हम नोएडा में सिर्फ उत्तर प्रदेश के लिए नहीं, पूरी दुनिया के लिए फिल्म सिटी बनाने जा रहे हैं। यह फिल्म सिटी आपकी होगी। आपकी जरूरतों के अनुसार होगी, आप सुझाव दें। उसी के अनुसार अपने वादे के अनुरूप, नोएडा में देश ही नहीं, बल्कि दुनिया की सबसे खूबसूरत फिल्म सिटी बनाने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं। उत्तर प्रदेश में आप आइए, आपका स्वागत है।' जी दरअसल यह सब उन्होंने तब कहा जब वह बीते बुधवार को मुंबई के एक निजी होटल में गए थे।

इस दौरान उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े नामी कलाकारों, निर्माताओं और निर्देशकों से यह सभी बातें कहीं। उन्होंने कहा कि, 'फिल्म इंडस्ट्री के लिए उत्तर प्रदेश में सारी जरूरी चीजें हैं। विंध्य इलाके में प्रकृति का अनुपम सौंदर्य, संस्कृति और इतिहास की सम्पन्न विरासत समेटे बुन्देलखण्ड, भगवान श्री राम की अयोध्या के अलावा और भी बहुत कुछ है।' वहीं इस दौरान उन्हें फिल्मी हस्तियों ने भी अपने कीमती सुझाव दिए। इसके अलावा कई स्टार्स ने अपने प्रोजेक्ट और फिल्म को लेकर व्यक्तिगत रूप से उनसे मिलने की भी इच्छा जताई। इस दौरान कई कलाकारों ने नोएडा में फिल्म सिटी बनाने की सीएम योगी की पहल की जमकर सराहना की।

आपको हम यह भी बता दें कि इस कार्यक्रम का संचालन उत्तर प्रदेश फिल्म विकास परिषद के चेयरमैन राजू श्रीवास्तव ने किया। वहीं इस कार्यक्रम की प्रस्तावना अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने रखी और इस दौरान कैबिनेट मंत्री सतीश महाना, सिद्धार्थ नाथ सिंह, आशुतोष टण्डन सहित फिल्म जगत के कई बड़े स्टार्स शामिल रहे।

आईएमसी ने जब्त किए 500 किलो से अधिक के प्रतिबंधित प्लास्टिक बैग

आखिरकार झुका चीन, 2 साल बाद पुनः शुरू किया भारतीय चावल का आयात

राहुल बोले- 'फ्री कोरोना वैक्सीन से भारत सरकार का इनकार, क्या है PM मोदी का स्टैंड?'

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -