Yahoo के अकॉउंट हैक के बारे में हुआ बड़ा खुलासा
Yahoo के अकॉउंट हैक के बारे में हुआ बड़ा खुलासा
Share:

पिछले दिनों अंतराष्ट्रीय कंपनी याहू ने एक बड़े सेक्यूरिटी हैकिंग का खुलासा करके हड़कंप मचा दिया था. याहू का कहना था कि ‘स्टेट स्पॉन्सर्ड एक्टर’ ने साल 2014 में कंपनी के नेटवर्क से 50 करोड़ यूजर्स के डेटा को एक्सेस किया था. साथ ही साथ याहू ने बताया था कि यूजर्स के अकाउंट से जो इनफार्मेशन हैक कि गई है वह उनका नाम, इमेल आईडी, जन्मदिन, टेलीफोन नंबर, पासवर्ड और इंक्रीप्टेड या अन इंक्रीप्टेड सेक्यूरिटी सवाल-जवाब भी शामिल हो सकते हैं. किन्तु अब इस बात पर जोर देते हुए याहू ने कहा है कि 2014 में Yahoo के सर्वर से 500 मिलियन अकाउंट्स की जानकारिया लीक हो गईं थीं.

इससे पहले दी जानकरी में याहू ने इस बात का खुलासा पूरी तरह नही किया था किन्तु अब यह बात फिर से उस समय सामने आयी है, जब याहू को अमेरिकी टेलीकॉम कंपनी वेराइजन द्वरा खरीद जा रहा है. और यह आखरी चरण में है.  

वही इस हैकिंग पर सवाल उठ रहे है कि अगर हैकरों ने सारी निजी जानकारी को हैक किया है तो यक़ीनन उन्होंने बैंक और ट्रांजैक्शन से जुड़ी जानकारियों को भी नही बक्शा होगा.

अब सिर्फ यादों में बनी रहेगी याहू इंटरनेट...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -