18 अगस्त को है कुशोत्पाटनी अमावस्या, जानिए कुश तोड़ने के नियम
18 अगस्त को है कुशोत्पाटनी अमावस्या, जानिए कुश तोड़ने के नियम
Share:

आने वाले 18 अगस्त 2020 को कुशोत्पाटनी अमावस्या मनाई जाने वाली है. आप सभी को बता दें कि इसे कुशग्रहणी अमावस्या कहा जाता हैं. जी दरअसल इसे कुशोत्पाठिनी अमावस्या और पोला पिठोरा के नाम से भी लोग जानते हैं. इस दिन उखाड़ा गया कुश 1 साल तक उपयोग में लिया जा सकता है ऐसा कहा जाता है. वैसे सामान्यत: किसी भी अमावस्या को उखाड़ा गया कुश 1 महीने तक प्रयोग में ले सकते हैं. आप सभी को बता दें कि कुश को हमारे शास्त्रों में विशेष शुद्ध माना जाता है. इसके अलावा हमारे शास्त्रों में जप करते समय कुश को पावित्री के रूप में धारण कर सकते हैं. बताया गया है कि कुश उखाड़ने के लिए श्रद्धालुओं को रीति-रिवाज का पालन करना चाहिए. वैसे आप जानते ही होंगे श्राद्ध पक्ष में कुश की महती आवश्यकता होती है. अब आइए हम आपको बताते हैं इसे तोड़ने के नियम...

1. सुबह के समय नहाने के बाद सफेद वस्त्र धारण कर कुश उखाड़ने का नियम है.

2. कहा जाता है कुश उखाड़ते समय अपना मुख उत्तर या पूर्व की तरफ रखना चाहिए.

3. सबसे पहले 'ॐ' बोलकर कुश का स्पर्श करना चाहिए उसके बाद निम्न मंत्र पढ़कर प्रार्थना करना चाहिए.

मंत्र-
'विरंचिना सहोत्पन्न परमेष्ठिनिसर्जन.
नुद सर्वाणि पापानि दर्भ! स्वस्तिकरो भव॥'

4. उसके बाद हथेली और अंगुलियों के द्वारा मुट्ठी बनाकर एक झटके से कुश उखाड़ लेना चाहिए. ध्यान रहे कुश को एक बार में ही उखाड़ना चाहिए और पहले उसे लकड़ी के नुकीले टुकड़े से ढीला कर लें, लोहे का स्पर्श ना करवाना चाहिए.

5. आप कुश उखाड़ते समय 'हुं फ़ट्' कहे तो शुभ होता है.

प्रयोग करने योग्य कुश-

1. जिस कुश का अग्रभाग कटा न हो.

2. जो कुछ जला हुआ ना हो.

3. जो कुश मार्ग या गंदे स्थान पर ना हो.

राशि के अनुसार करें मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप, हो जाएंगे मालामाल

लव मैरिज ही करते हैं इन 3 राशि के लोग

इन कारणों से नाराज हो जाते हैं शनिदेव

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -