सेमुअल, ब्रेथवेट के कैरेबियन तूफ़ान से वेस्टइंडीज दूसरी बना वर्ल्ड कप टी-20 चैंपियन
सेमुअल, ब्रेथवेट के कैरेबियन तूफ़ान से वेस्टइंडीज दूसरी बना वर्ल्ड कप टी-20 चैंपियन
Share:

कोलकाता: वर्ल्ड टी-20 का फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज ने 156 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 161 रन बनाकर फाइनल मुकाबले को जीत लिया है, ब्रेथवेट ने आखरी ओवर में लगातार 4 छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीता दिया, सैमुअल्स (66 गेंदों में 85 रन) और ब्रेथवट (10 गेंदों में 34 रन) नाबाद रहे, इस प्रकार वेस्टइंडीज ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप पर कब्जा कर लिया.

इंग्लैंड की ओर से जो रूट ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में भी हाथ दिखाए और वेस्टइंडीज के दो विकेट झटक लिए जबकि विले ने 3 विकेट और राशिद ने 1 विकेट लिए. वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया जिसके बाद इंग्लैंड ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 155 रन बनाए थे.

इंग्लेंड ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 155 रन बनाए इंग्लैंड की और रूट ने 54 रन बनाये, बटलर ने 36 रनों की शानदार पारी खेली वेस्टइंडीज की और से ड्वेन ब्रावो ने 4 ओवर में 37 रन और कार्लोस ब्रेथवेट ने 23 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके, जबकि सैमुअल बद्री ने प्रभावी गेंदबाजी करते हुए 16 रन देकर इंग्लैंड के 2 विकेट लिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -