विश्व चैंपियनशिप के लिए यह खिलाड़ी कर रही कड़ी मेहनत
विश्व चैंपियनशिप के लिए यह खिलाड़ी कर रही कड़ी मेहनत
Share:

नई दिल्लीः कतर की राजधानी दोहा में आयोजित होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी के लिए दुती चंद खासा मेहनत कर रही है। इस चैंपियनशिप में दूती भारत की सबसे बड़ी उम्मीद के तौर पर जा रही हैं। वह दुती विश्व चैंपियनशिप का क्वालिफाइंग मार्क हासिल नहीं कर सकी थी मगर उन्हें आईएएएफ की ओर से न्योता भेजा गया था जिसके बाद वह भारतीय दल में शामिल हो गई। दोही की गर्मी एथलीट्स के लिए सबसे बड़ी समस्या बनने वाली है। इस देश में गर्मियों में अधिकतम तापमान 50 डिग्री तक पहुंच जाता है।

विश्व चैंपियनशिप में कयास है कि तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. दुती चंद को लगता है कि उन्हें गर्मी से कोई खास परेशानी नहीं होने वाली है. दुती बीते कुछ सालों से हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रही हैं लेकिन वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए वह कुछ समय से भुवनेश्वर में तैयारी कर रही थी ताकी वह दोहा जैसी कंडीशंस की तैयारी कर सके। उन्होंने कहा,यहां का मौसम भुवनेश्वर जैसा ही है. मेरा इवेंट रात में होने वाला है और मैं उसी के हिसाब से तैयारी कर रही हूं. मैं रात को नौ बजे के बाद प्रैक्टिस शुरू करती हूं, मेरा इवेंट लगभग साढ़े 11 बजे होगा। दूती 200 मीटर की रेस में हिस्सा लेंगी।

फेडरर ने टेनिस के इस दिग्गज खिलाड़ी को दिया टिप्स

देश को मेडल दिलाने वाले इस पहलवान के बारे में जानें दिलचस्प बातें

चाइना ओपनः कैरोलिना मारिन ने अपने नाम किया खिताब

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -