इलाहाबाद: उत्तरप्रदेश से खबर आ रही है की वहां पर विश्वविद्यालयों के छात्र संघ चुनावो में एबीवीपी ने अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज की है. वहीं पहली बार एक महिला इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ की अध्यक्ष चुनी गयी हैं. अलीगढ़ की रहने वाली रिचा सिंह इलाहाबाद छात्र संघ अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने वाली दूसरी और आजादी के बाद निर्वाचित होने वाली पहली महिला अध्यक्ष बनी है. इससे पूर्व तकरीबन 1927 में इलाहबाद विश्वविद्यालय में कुमारी एस के नेहरू ने जीत हासिल की थी. रिचा सिंह ने छात्र संघ के चुनावों में 71 वोटों के अंतर से जीत हासिल की, यहां मजबूत रही वाम समर्थित आईसा और एसएफआई तथा एनएसयूआई को इस बार शिकस्त मिली.
उत्तरप्रदेश में इलाहाबाद विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनावों में समाजवादी छात्र सभा ने अपने प्रमुख उम्मीदवार अजीत यादव का परचा खारिज होने के बाद रिचा सिंह को अपना समर्थन दिया. रिचा सिंह ने कुछ साल पहले ही वहां पर वैकल्पिक मंच के तौर पर स्थापित होने के लिए राजनीतिक दलों की छात्र इकाइयों से अलग ‘फ्रेंड्स क्लब’ की शुरूआत की थी. वहां पर करीब 36 प्रतिशत छात्रों ने ही अपने मताधिकार का प्रयोग किया.