आए दिन दुनिया में कुछ ना कुछ अजीब होता ही रहता हैं. ऐसे में कुछ समय पहले ही ऐसा कुछ हुआ नाइजीरिया के बेनिन शहर में. यहाँ पर कुछ ऐसा हुआ जिसे सुनने के बाद सभी हैरान रह गए और कुछ लोगो ने तो दांतो तले अपनी उंगलियां ही दबा ली. जी दरअसल में नाइजीरिया के बेनिन शहर में रास्ते में अचानक ही एक महिला और पुरुष जमकर लड़ने लगे, और लड़ते-लड़ते दोनों की लड़ाई इतनी ज्यादा हो गई कि पुरुष की मौत हो गई. अब आप सोच रहे होंगे कि या तो महिला ने पुरुष का गला दबा दिया होगा या फिर गोली मार दी हॉग, या फिर उसका सर फट गया होगा या और कुछ. अब अगर आप ये सब सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि ऐसा कुछ नहीं हुआ.
जी दरअसल में उस व्यक्ति की मौत उसके लिंग की वजह से हुई. हुआ यूँ कि बेनिन के इसीहोर इलाके में एक जीप और एक कार में टक्कर हो गई. जैसे ही टक्कर हुई कार में से एक महिला निकल कर आई और जीप सवार पुरुष से लड़ने लगी. थोड़ी ही देर में लड़ाई ने विकराल रूप ले लिया और लड़ाई इतनी ज्यादा बढ़ गई कि महिला ने गुस्से में आकर पुरुष के लिंग को दांतो से काट लिया. लिंग को काटते ही महिला वहां से भाग गई और पुरुष दर्द से कराहता रहा. लिंग में दर्द के कारण पुरुष वहीं सड़क पर गिर गया और उसके बाद वहां के लोग उसे अस्पताल ले गए जहाँ उसकी मौत हो गई.
सेक्स के दौरान सीमेंट का उपयोग पड़ा महंगा