अब बिना एटीएम और पिन के होगा ट्रांसैक्शन, कैसे ?
अब बिना एटीएम और पिन के होगा ट्रांसैक्शन, कैसे ?
Share:

हाल ही में बाजार से यह जानकारी सामने आई है कि डीसीबी बैंक के द्वारा एक नई सर्विस कि शुरुआत की गई है. बताया जा रहा है कि अब एटीएम मशीन से ट्रांजेक्शन के लिए एटीएम कार्ड और पासवर्ड अनिवार्य नहीं रह गए है. जी हाँ, कुछ इस तरह की सर्विस की शुरुआत डीसीबी बैंक के द्वारा की गई है. इसके तहत यह बात सामने आ रही है कि आधार कार्ड से संबंधित इस प्रोसेस के अंतर्गत बिना एटीएम कार्ड और पासवर्ड के आप अपनी बायोमीट्रिक जानकारियों के द्वारा ट्रांजेक्शन का काम कर सकते हैं.

इस मामले में जानकारी देते हुए डीसीबी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव मुरली नटराजन ने यह बताया है कि हमारे द्वारा देश में ऐसा पहला एटीएम पेश किया जा रहा है जोकि आधार कार्ड के डेटा पर ऑपरेट किया जा सकता है, और यहाँ आप बिना एटीएम के भी ट्रांजेक्शन का काम कर सकते है.

उन्होंने कहा है कि इसके लिए ग्राहक के द्वारा एटीएम पर या तो 12 अंकों का आधार नंबर डाला जा सकता है या फिर कार्ड स्वाइप किया जा सकता है. जबकि साथ ही यह भी बताया है कि इसके बाद आपको पुष्टि के लिए पासवर्ड के बजाय आपकी बायोमीट्रिक जानकारियों की जरूरत होगी. यहाँ स्कैनर की सहायता से आपके फिंगर प्रिंट्स की जाँच की जाना है. फिर आप अपना ट्रांजेक्शन आगे बढ़ा सकते है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -