शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, दिवंगत सदस्य अरुण जेटली, सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि
शुरू हुआ संसद का शीतकालीन सत्र, दिवंगत सदस्य अरुण जेटली, सुषमा स्वराज को दी गई श्रद्धांजलि
Share:

नई दिल्ली: संसद का विंटर सेशन आज से शुरू हो रहा है। यह सत्र 13 दिसंबर तक चलने की संभावना जताई जा रही है। बता दें कि यह 17वीं लोकसभा का द्वितीय और राज्यसभा का 250वां सत्र होगा। सरकार इस सत्र में कई बिल लाने के साथ ही दो बड़े अध्यादेशों को कानून बनाने की योजना पर विचार कर रही है। इनमें से एक अध्यादेश सितंबर में आयकर अधिनियम, 1961 और वित्त अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए लाया गया था। 

दूसरा अध्यादेश भी सितंबर में ही जारी किया गया था जो ई-सिगरेटों और इसी किस्म के उपकरणों की बिक्री, निर्माण और भंडारण पर बैन से संबंधित है। वहीं आज संसद सत्र शुरू होते ही निचले सदन में दिवंगत सदस्य अरुण जेटली, सुषमा स्वराज और राम जेठमलानी को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। वहीं उच्च सदन में भी जगन्नाथ मिश्रा, अरुण जेटली, सुखदेव सिंह लिबड़ा, राम जेठमलानी और गुरुदास गुप्ता को याद किया गया।

सत्र शुरू होते ही नेताओं के सदन पहुँचने का सिलसिला भी शुरू हो गया है, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गाँधी सदन पहुंच चुकी हैं। बीजेपी सांसद मनोज तिवारी साइकिल चलाकर सदन पहुंचे हैं। भाजपा के राष्ट्रिय अध्यक्ष और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी संसद भवन पहुंच चुके हैं।

बीएमसी महापौर चुनाव: शिवसेना के खिलाफ उम्मीदवार नहीं उतारेगी भाजपा, नामांकन की अंतिम तिथि आज

मनमोहन सिंह की मोदी सरकार को हिदायत, कहा- संभल जाओ, नहीं तो ऐसा डूबेंगे कि....

महाराष्ट्र की सत्ता पर आज हो सकता है फैसला, सोनिया गाँधी से मिलेंगे शरद पवार

 

 

 

 

 

 

 


 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -