'मेरे मस्तक पर सनातन द्रोही लिखने में जल्दबाजी क्यों?', ट्रोलिंग पर बोले मनोज मुंतशिर
'मेरे मस्तक पर सनातन द्रोही लिखने में जल्दबाजी क्यों?', ट्रोलिंग पर बोले मनोज मुंतशिर
Share:

प्रभास (Prabhas), कृति सेनॉन (Kriti Sanon) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) स्टारर फिल्म 'आदिपुरुष' (Adipurush) बॉक्स ऑफिस पर 16 जून को रिलीज की जा चुकी है। लेकिन रिलीज होते ही मूवी को लेकर बड़ा विवाद शुरू होने लग गया है। दरअसल 'आदिपुरुष' में किरदारों के लुक से लेकर उनके डायलॉग्स और ग्राफिक्स को लेकर भी दर्शकों का गुस्सा भी देखने के लिए मिला है। वही इन विवादों पर फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर निरंतर अपना पक्ष रख रहे हैं। 

उन्होंने एक ट्वीट में भी बयान जारी किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरे मस्तक पर सनातन द्रोही लिखने में जल्दबाजी क्यों? मनोज मुंतशिर ने बताया कि उन्हें ऐसा क्यों लगता है और कौन होंगे जो उनपर ये आरोप लगा रहे हैं। जवाब में मनोज ने कहा, 'मैं तो सिर्फ सनातन प्रेमी हूं। सनातन प्रेमी से सनातन की आवाज मैं कब बन गया मुझे पता नहीं चला। जो मुझे सनातन के बारे अच्छा लगा मैंने बोलना शुरू किया। बोलते-बोलते लोगों ने मुझे सुनना शुरू किया और इस पैमाने पर सुनना शुरू किया कि मैं कहीं ना कहीं उसकी प्रतिध्वनि बन गया। तो जब मैं आवाज अब गया, तो अब इस आवाज को दबाना भी तो आवश्यक है। यदि ये आवाज गूंजती रही और ऐसी ही गूंजती रही कि दिन दोगुनी, रात चौगुनी रफ्तार से दूर-दूर तक पहुंच रही है। मैं पूरी दुनिया में घूम रहा हूं। मैं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर जाकर राम-कृष्णा की कहानी सुना रहा हूं। मैं राधा-कृष्ण की प्रेम कथाएं सुना रहा हूं। मैं ये कह रहा हूं कि जो हम अब तक सुनते आए हैं, वो चाहे सलीम-अनरकाली हो, चाहे जोधा अकबर हो, ये सही कहानियां नहीं हैं, आपको प्रेम सीखना है तो मां सीता और प्रभु श्री राम से सीखें। प्रेम सीखना है तो राधा और कृष्ण से सीखें। तो जब मैं ऐसी बातें कर रहा हूं, तो आपको लगता है कि कुछ लोग आतंकित नहीं होंगे। कुछ लोगों को डर नहीं लगेगा।'

आगे मनोज ने कहा, 'इस देश में जो नैरेटिव चलता आ रहा है बीते इतने दशकों से, जब वो बदलेंगे तो कुछ लोगों का घबराना स्वाभाविक है। मुझे दुख केवल तब होता है जब मेरे अपने लोग, जो कि मेरे जैसा ही लक्ष्य आगे बढ़ रहे हैं, वो बहकावे में आ जाते हैं। जब ये चार ट्वीट आते हैं, जो ये चार ट्वीट एक ही वक़्त पर, एक ही शब्दों के साथ, प्रॉपगेट करने के लिए, टारगेट करने के लिए एजेंडा के लिए फैलाए जा रहे हैं, मैं इन भाइयों से बोलता हूं कि मैं तो आपका ही हूं। आप जो भी मुझे बोलोगे मैं कभी भागकर बचकर जाऊंगा ही नहीं। मैं फिल्मी नहीं हूं। मैं बॉलीवुड नहीं हूं। मैं मनोज मुंतशिर हूं, वही अमेठी का गौरीगंज का लड़का, जो यहां काम ढूंढने आया था, आज काम कर रहा है आपकी आवाज बन गया है। इतनी ही मेरा किरदार है। आप जो चाहे मुझे कह सकते हैं, लेकिन अपनी ही बात कहिए। जो आपके दिल पर लगा, जिससे आप आहत हुए, उसका जवाब देने के लिए मैं वचनबद्ध हूं। किन्तु आप दूसरों के फैलाए हुए प्रॉपगेंडा से जुड़कर मुझसे बात पूछेंगे तो मुझे लगेगा कि ये भाई पड़ोस के घर की बात क्यों कर रहा है। मेरा भाई मुझसे बात करे ना सीधा।'

आदिपुरुष फिल्म पर हो रहे विवाद पर बोले मनोज मुंतशिर- 'लोगों ने पसंद नहीं की होती तो 200 करोड़ की कमाई कैसे करती?'

विलन के किरदार से पहचाने बनाने वाले इस अभिनेता ने क्यों बना ली एक्टिंग से दूरी

Adipurush को लेकर आया रामायण के राम का रिएक्शन, कहा- 'मेकर्स क्या साबित करना चाहते थे?

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -