लिखित परीक्षा में पास लेकिन इंटरव्यू में क्यों हो जाते है फैल जाने कुछ खास
लिखित परीक्षा में पास लेकिन इंटरव्यू में क्यों हो जाते है फैल जाने कुछ खास
Share:

बहुत से लोगों को इंटरव्यू में बड़ी समस्या होती है. बहुत से उम्मीदवार इंटरव्यू के बाद नौकरी नहीं मिलने पर शिकायत करते हैं कि उन्होंने सभी सवालों के सही सही  जवाब अच्छे से दिए थे लेकिन उनका चयन नहीं हो पाया. अक्सर वे यह समझने में नाकामयाब रहते हैं कि खुद के जवाबों के कारण ही उन्हें नौकरी नहीं मिल रही है. 

नौकरी न मिलने का मुख्य कारण आपके जबाब में कुछ कमी और घिसे पिटे उत्तर देना ये सभी बातें सामने आती है. 

इंटरव्यू के सवालों के स्मार्ट जवाबों  के लिए जानें -.

1.आप अपने बारे में बताएं?

नाम ,पता ,योग्यता तो बताई पर आपकी वीकनेश ,या अच्छाई के बारे में घिसा-पिटा

जवाब: मैं बहुत शांत स्वभाव का अच्छा व्यक्ति हूं, स्मार्ट जवाब: मेरी मेहनत और जॉब स्किल को देखते हुए मेरी कंपनी ने मुझे अवॉर्ड दिया है.

2. आप यह नौकरी क्यों बदलना चाहते है या नौकरी बदलने के पीछे बड़ी वजह?

घिसा-पिटा जवाब: मेरा बॉस अच्छा नहीं था.काम बहुत था .

स्मार्ट जवाब: करियर ग्रोथ और नए जॉब स्किल सीखने के लिए दूसरी नौकरी ज्वॉइन करना हमेशा ज्यादा बेहतर होता है.

3. आपकी खूबियां क्या है?

घिसा-पिटा जवाब: मैं बहुत ज्यादा सोशल हूं और लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद है. 

स्मार्ट जवाब: मैं एक अच्छा टीम प्लेयर हूं और नई चीजों को जल्द से जल्द सीख लेता हूं.

4. आपकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या है?

घिसा-पिटा जवाब:आप बोल देते है मुझे यह कार्य पसंद नहीं है या में शारीरिक कमजोर हूँ .

स्मार्ट जवाब: मैं एक समय पर एक ही काम पर फोकस कर पाता हूं.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -