जहाँ प्रेम होता है वहां नुकसान नहीं हो सकता
जहाँ प्रेम होता है वहां नुकसान नहीं हो सकता
Share:

जीवन में अगर प्रेम है तो निश्चित ही हर कोई आपसे प्रेम ही करेगा। आपके कटु वचन पर भी उसका प्रेम ही झलकेगा, इसलिए जरूरी है कि जीवन में प्रेम का होना बहुत जरूरी है अब चाहे वह अपनों के साथ हो या फिर परायों के साथ आज हम आपको इसी प्रेम से जुड़ी एक कहानी बताने जा रहे हैं जिसे पढ़कर आप भी जीवन में प्रेम का सही मतलब जान पाएंगे।

एक डलिया में संतरे बेचती बूढ़ी औरत से एक युवक अक्सर संतरे खरीदता। अक्सर, खरीदे संतरों से एक संतरा निकाल उसकी एक फाँक चखता और कहता, "ये कम मीठा लग रहा है, देखो !" बूढ़ी औरत संतरे को चखती और प्रतिवाद करती "ना बाबू मीठा तो है!" वो उस संतरे को वही छोड़, बाकी संतरे ले गर्दन झटकते आगे बढ़ जाता। युवक अक्सर अपनी पत्नी के साथ होता था, एक दिन पत्नी नें पूछा "ये संतरे हमेशा मीठे ही होते हैं, पर यह नौटंकी तुम हमेशा क्यों करते हो ?"

युवक ने पत्नी को एक मधुर मुस्कान के साथ बताया "वो बूढ़ी माँ संतरे बहुत मीठे बेचती है, पर खुद कभी नहीं खाती, इस तरह उसे मै संतरे खिला देता हूँ। एक दिन, बूढ़ी माँ से, उसके पड़ोस में सब्जी बेचनें वाली औरत ने सवाल किया, ये झक्की लड़का संतरे लेते समय इतनी चिक-चिक करता है, पर संतरे तौलते समय मै तेरे पलड़े देखती हूँ, तू हमेशा उसकी चिक-चिक में, उसे ज्यादा संतरे तौल देती है। बूढ़ी माँ नें साथ सब्जी बेचने वाली से कहा " उसकी चिक-चिक संतरे के लिए नहीं, मुझे संतरा खिलानें को लेकर होती है, मै तो बस उसका प्रेम देखती हूँ, पलड़ो पर संतरे अपनें आप बढ़ जाते हैं।

 

लक्ष्य के प्रति एकनिष्ठ रहना ही सफलता की पहली शुरुआत है

असफलता का एक कारण गृहदोष भी हो सकता है

ऐसी संतान से अच्छा है कि संतान ही न हो

गुरु के दर्शन करने से क्या लाभ होता है?

तो आपके भी बच्चे हो जायेंगे होनहार

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -