क्या है हनुमानजी के 12 नामो की महिमा
क्या है हनुमानजी के 12 नामो की महिमा
Share:

जैसा कि रामचरित मानस में लिखा हुआ है कि कलयुग केवल नाम 'अधरा सुमरि-सुमरि नर उतरहीं पारा' और यह भी माना जाता है कि कलयुग में हनुमान ही सबसे प्रभावशाली देवता हैं. उनका नाम सुमरने से ही आप सारे काम बन जाएंगे.

हनुमानजी के 12 नाम-

हनुमान, अंजनीसुत, वायुपुत्र, महाबल, रामेष्ट, फाल्गुनसखा, पिंगाक्ष, अमितविक्रम, उदधिक्रमण, सीताशोकविनाशन, लक्षमणप्राणदाता, और दशग्रीवदर्पहा

कैसे करें इन 12 नामों का प्रयोग और इनके लाभ क्या हैं?

1- प्रातकाल, रात्रि में सोने के पूर्व, किसी नए कार्य के आरम्भ के पूर्व या यात्रा के पूर्व इन नामों का प्रयोग करें.

2- पीले कागज पर लाल रंग से लिखकर इन नामों को घर के मुख्य द्वार और पूजा स्थान पर भी लगा सकते हैं.

3- भोजपत्र पर अष्टगंध से लिखकर इसे लॉकेट की तरह गले में धारण कर सकते हैं.

4- इन नामों का प्रयोग करने से व्यक्ति की दसों दिशाओं और आकाश पाताल से रक्षा होती है.

5- प्रातःकाल ये नाम लेने से व्यक्ति दीर्घायु होता है.

6- दोपहर को ये नाम लेने से धनवान होता है.

7- रात्रि को ये नाम लेने से विरोधी परास्त होते हैं और शत्रु शांत होते हैं.

8- मनोकामना पूरी करने के लिए इन बारह नामों का नित्य प्रात नौ बार जाप करना चाहिए.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -