आखिर की-बोर्ड की कीज्स के उभरे होने का क्या है राज
आखिर की-बोर्ड की कीज्स के उभरे होने का क्या है राज
Share:

क्या कभी सोचा है कि डैस्कटॉप या लैपटॉप की की-बोर्ड की F और J कीज़ उभरी हुई क्यों रहती है. बता दे आपको की बोर्ड की कीज F और J इसलिए उभरी हुई होती है, ताकि की-बोर्ड पर नज़र लगाए बिना उंगलिया को सही पोजीशन में रखते हुए टाइप किया जा सके. वही इन उभरे हुए कीज पर जैसे ही उंगलिया जाती है तो टाइपर खुद अपनी उंगलियों को सही पोजीशन में लाकर काम  करना शुरू कर देती है.  

की-बोर्ड पर अंग्रेजी और हिंदी में टाइपिंग करते समय आपके लेफ्ट हैंड की इंडैक्स फिंगर F पर होती है, बाकी उंगलियां  A, S और D बटनों रखी हुई होती है. दाएं हाथ की इंडैक्स फिंगर जब J पर होती है तो बाकी उंगलियां K, L और कॉलन (;) पर होती है. वही दोनों हाथों के अंगूठे स्पेस बार पर रहते है. 

उभरे हुए बटन का खोज ज्यून ई बॉटिश (June E. Botich) ने किया है. यह वैज्ञानिक फ्लोरिडा की रहने वालीं है. इन्होने बॉटिश ने इस मॉडिफिकेशन को अप्रैल 2002 में पेटैंट किया था. 

कनाडा में मोटो करेगा अपना न्यू स्मार्टफोन लॉन्च

यह म्यूजिक प्लेयर लाभदायक होगा विंडोज लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए !

यह बाते ध्यान में रखकर ख़रीदे लैपटॉप

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -