वेस्टर्न कोलफील्ड्स की 6280 करोड़ के पूंजी निवेश की तैयारी
वेस्टर्न कोलफील्ड्स की 6280 करोड़ के पूंजी निवेश की तैयारी
Share:

नई दिल्ली : हाल ही में कोल इंडिया की सहायक वेस्टर्न कोलफील्ड्स के द्वारा पूंजी निवेश की योजना को अंजाम दिया गया है. मामले में यह बताया जा रहा है कि वेस्टर्न ने वर्ष 2019 से 2020 तक 6280 करोड़ रूपये के पूंजी निवेश की योजना को लेकर यह कदम उठाया है. इसके साथ ही यह खबर भी सामने आ रही है कि भूमि अधिग्रहण पर इस योजना का एक बड़ा हिस्सा खर्च किया जाना है.

साथ ही यह भी सुनने में आ रहा है कि करीब 2032 करोड़ रूपये तो यहाँ संयंत्र पर ही खर्च किये जाना है. इस मामले को ध्यान में रखते हुए ही वेस्टर्न कोलफील्ड्स के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्रा का यह बयान सामने आया है कि कम्पनी के द्वारा 242 करोड़ रूपये के लगभग उत्खनन पर खर्च किये जाने की योजना बनाई गई है.

इसके साथ ही रंजन ने यह भी बताया है कि नई खानों के अधिग्रहण को ध्यान में रखते हुए चालू वित्त वर्ष के दौरान जहाँ 850 करोड़ रूपये खर्च किये जाना है वहीँ मशीनरी पर भी करीब 350 रूपये के खर्च का अनुमान लगाया जा रहा है. अपनी बात को जारी रखते हुए ही उन्होंने यह भी कहा है कि वेस्टर्न कोलफील्ड्स के कायाकल्प का दौर शुरू हो रहा है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -