व्यापम घोटाला : दिग्विजय ने कबूली नोटशीट से नियुक्तियों की बात
व्यापम घोटाला : दिग्विजय ने कबूली नोटशीट से नियुक्तियों की बात
Share:

भोपाल : मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव दिग्विजय सिंह ने अपने मुख्य मंत्री कार्यकाल के दौरान नोटशीट के जरिए नियुक्तियां होने की बात स्वीकारी है, हालांकि उन्होंने भाजपा के पैसे लेकर कोई नियुक्ति करने के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा की ये तो बस भाजपा शासन में ही हो रहा है. भोपाल में मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लगाए गए पर्चियों पर नियुक्ति के आरोपों के जवाब में कहा कि ‘‘मेरे कार्यकाल में नोटशीट पर नियम अनुसार ही नियुक्तियां की गई थी. जबकि वर्तमान सरकार पैसों के दम पर नियुक्तियां कर रही हैं.’’ इस दौरान उन्होंने सभी नियुक्तियों की जांच की मांग भी की.

व्यापमं घोटाले की चर्चा करते हुए कांग्रेस महासचिव ने कहा कि ‘‘दस्तावेजों से हुई छेड़छाड़ को लेकर ट्रुथ लैब की रिपोर्ट को STF ने बिना किसी जांच के गलत ठहरा दिया. अब मैंने यह रिपोर्ट CBI के निदेशक को सौंप दी है. अब इसकी जांच से जल्द ही सच सामने होगा." उन्होंने STF पर मुख्यमंत्री चौहान को बचाने के आरोप भी लगाए. उन्होंने कहा कि व्यापमं मामले की CBI जांच को सर्वोच्च न्यायालय की निगरानी में कराए जाने की मांग आगामी 24 अगस्त को होने वाली सुनवाई के दौरान करेंगे.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -