वीवीएस लक्ष्मण ने की अपने टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा
वीवीएस लक्ष्मण ने की अपने टेस्ट ड्रीम टीम की घोषणा
Share:

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज वैरी वैरी स्पेशल लक्ष्मण यानी 'वीवीएस लक्ष्मण' इन दिनों कोलकाता में भारत-श्रीलंका के बीच हो रही टेस्ट सीरीज में कमेंट्री करते हुए नजर आ रहे है. कमेंट्री करने के दौरान लक्ष्मण ने अपनी ड्रीम टेस्ट टीम की घोषणा की है. लक्ष्मण ने अपनी इस ड्रीम टीम में भारतीय कप्तान विराट कोहली और आर आश्विन को जगह दी है. कमाल की बात तो ये है कि वीवीएस ने अपनी टीम में भारत के सिर्फ इन दो ही खिलाड़ी को जगह दी है.

लक्ष्मण ने टीम ओपनिंग में डेविड वॉर्नर और हाशिम अमला को जिम्मेदारी दी है. तीसरे स्थान की जिम्मेदारी उन्होंने जो रूट को दी है. वही चौथे नम्बर पर विराट कोहली को रखा है. पांचवे नम्बर पर बल्लेबाजी के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ को रखा है. वही एबी डीविलियर्स को विकेट कीपिंग के साथ बल्लेबाजी के लिए भी रखा है. लक्ष्मण ने ऑल राउंडर खिलाड़ियों में शाकिब अल हसन और भारत के आर आश्विन को शामिल किया है. जोश हेजलवुड, कगिसो रबाडा और मिचेल स्टार्क को तेज गेंदबाजों के तौर पर शामिल किया गया है. वही न्यूज़ीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को टीम में 12 वे खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया है. यानी कुल मिलकर लक्ष्मण ने अपनी टेस्ट ड्रीम टीम में ऑस्ट्रेलिया से चार, दक्षिण अफ्रीका से तीन, भारत से दो, न्यूजीलैंड, बांग्लादेश और इंग्लैंड से एक-एक खिलाड़ी को शामिल किया है.

न्यूज़ ट्रैक पर हम आपके लिए लाये है ताज़ा खेल समाचार आपके पसंदीदा खिलाडी के बारे में

साधारण परिवार के आकाश ने जड़ा था रिकॉर्ड, जहीर के है फैन

भारत-श्रीलंका टेस्ट मैच में श्रीलंकाई बैट्समैन ने की खुलेआम चीटिंग

कल मैदान में उतरते ही इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लेंगे 'पुजारा'

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -