कई खूबियों वाली वॉल्वो की सेडान एस-90 हुई लांच
कई खूबियों वाली वॉल्वो की सेडान एस-90 हुई लांच
Share:

नई दिल्ली : मर्सिडीज़-बेंज ई-क्लास, बीएमडब्ल्यू 5-सीरीज, जगुआर एक्सएफ और ऑडी ए 6 से प्रतिस्पर्धा करने के लिए वोल्वो ने लग्ज़री सेडान एस90 को लॉन्च कर धूम मचा दी. हालाँकि इस खूबूसरत सेडान का मूल्य 53.5 लाख रूपए रखा गया है, जो इसकी खूबियों को देखते हुए ज्यादा नहीं है. खास बात यह है कि इस गाड़ी को भारत में इसे सीधे इंपोर्ट करके बेचा जाएगा.

आइये आपको इस कार कार की डिजाईन, फीचर और इंजन से जुड़ी जानकारियों से रूबरू करा दें. वोल्वो एस90 को स्केलेबल प्रोडक्ट आर्किटेक्चर (एसपीए) प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है. यह काफी शार्प और आकर्षक है. आगे की तरफ स्टाइलिश ग्रिल के साथ फ्लोटिंग इफेक्ट वाली पट्टियां लगी है. ग्रिल के दोनों ओर फुल एलईडी हैडलैंप्स दिए गए हैं, जो ‘थोर के हमर’ एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट के साथ हैं. जगह-जगह क्रोम हाई लाइट दी गई है. डोर पर विंग मिरर दिए गए हैं. बेहतर राइड के लिए 18 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं, तो पीछे की ओर सी आकार वाली टेल लाइट दी गई है.

इसी प्रकार कार का डैशबोर्ड साफ-सुथरा और स्पोर्टी लेआउट में है. यहां 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम भी है, जो नेविगेशन, 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और 19 स्पीकर वाले विल्किन साउंड सिस्टम को स्पोर्ट करता है. सीटों पर ख़ास नप्पा लैदर का इस्तेमाल हुआ है. आगे वाली सीटें ना केवल वेंटिलेटेड है, बल्कि इनमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट का विकल्प भी है. इनके अलावा ऑटो डायमिंग रियर व्यू मिरर, पावर सनरूफ, पावर बूट-लिड, क्रूज़ कंट्रोल, हैड-अप डिस्प्ले, रियर फोल्ड-अप बूस्टर सीट और रियर सीट साइड सन ब्लाइंड जैसे फीचर भी हैं. इतनी सारी विशेषताओं को देखते हुए इस कार को खरीदना महंगा सौदा नहीं है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -