style="text-align: justify;">
मुंबई : इस दुनिया में कार का शौक रखने वालो के लिए आई है एक खुशखबरी, जी हां आपको बता दे कार स्वीडन की लग्जरी कार कंपनी वॉल्वो ऑटो इंडिया ने वी-40 क्रॉस कंट्री का पेट्रोल संस्करण लॉन्च किया जिसकी मुंबई शोरूम में कीमत 27 लाख रुपये है.
क्रॉस कंट्री पेट्रोल संस्करण टी-4 इंजन, 1.6 जीडीटीआई 4 सिलेंडर, 6 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध होगी. जीडीटीआई (गैसोलीन टबरेचाज्ड डायरेक्ट इंजेक्शन) अवधारणा से वाहन की ईंधन खपत कम करने में मदद मिलेगी.