वॉल्वो ने लॉन्च की अब तक की सबसे खूबसूरत कार S90

वॉल्वो ने लॉन्च की अब तक की सबसे खूबसूरत कार S90
Share:

वोल्वो ने अपनी नई S90 का अनावरण किया. यह प्रीमियम मध्य आकार लक्जरी सैलून है. इसे मर्सिडीज ई - क्लास, ऑडी ए 6, बीएमडब्ल्यू 5 - सीरीज और जगुआर एक्सएफ से ज्यादा प्रभावी माना जा रहा है. S90 T8 394hp ट्विन इंजन है जो प्लग-इन हाइब्रिड पावरट्रेन है. भारत में यहा कार 2016 अंत में उपलब्ध होगी.  

हकान समुएलसन, अध्यक्ष और सीईओ, वोल्वो कार समूह ने कहा, "S90 के अनावरण के साथ हम यहाँ आशय स्पष्ट की हम भी इस खेल का हिस्सा है.  पिछले 5 वर्षो में 11 अरब डॉलर हमने निवेश किया है, अब भारत में एक उभरते और प्रासंगिक वोल्वो कार ब्रांड के हमारे वादे को हम पूरा कर रहे हैं. "

यह कार अपनी श्रेणी में सबसे ज्यादा महँगी होगी. वॉल्वो S90 की कीमत भारतीय बाज़ारो में 60-70 लाख रुपए के करीब हो सकती है. यहाँ गाड़ी CBU (कम्पलीट बिल्ट उप) रहेगी. CBU होने से यहाँ गाड़ी पूरी तरह से विदेश में ही बन कर भारत में आएगी. कपंनी का मानना है की CKD (भारत में पार्ट्स निर्यात कर जोड़ने) के कारण इसकी कीमत ओर बढ़ सकती थी इस लिए सबु रूट ज्यादा सही है. 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -