नई दिल्ली : मशहूर कार निर्माता कम्पनी वॉक्सवैगन को अपनी कारों में की गई गड़बड़ी को लेकर मार्केट से बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और अब यह बात सामने आ रही है कि कम्पनी के द्वारा भारत से अपनी 3.23 लाख कारों को वापस बुला रही है. गौरतलब है कि कम्पनी के डीजल वाहनों में उत्सर्जन परिक्षण को धोखा देने के लिए किसी तरह के उपकरण का उपयोग किया गया था.
इस मामले में जाँच में भी यह बात सामने आ गई है और साथ ही खुद कम्पनी ने भी इस बात को स्वीकार कर लिया है. कम्पनी से जुड़े एक अधिकारी ने यह कहा है कि कम्पनी अपने E189 इंजन लगे हुए वाहनों को स्वेच्छा से वापस मंगवाना चाहती है क्योकि ऐसे वाहनों में उत्सर्जन को धोखा देने वाले उपकरण लगाये गए है.
कम्पनी को इस धोखाधड़ी के कारण ना केवल बाजार से आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है बल्कि साथ ही इसका बाजार पर भी काफी अधिक असर देखने को मिला है. गौरतलब है कि दुनियाभर में करीब 1.1 करोड़ करें ऐसी है जिनमे यह उपकरण लगाया गया है और खुद कम्पनी ने भी इस बात को स्वीकारा है.