भारतीय बाजार से वॉक्सवैगन की 1 लाख कारों का Recall
भारतीय बाजार से वॉक्सवैगन की 1 लाख कारों का Recall
Share:

नई दिल्ली : मशहूर कार निर्माता कम्पनी वॉक्सवैगन को अपनी कारों में की गई गड़बड़ी को लेकर मार्केट से बहुत सी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है और अब यह बात सामने आ रही है कि कम्पनी के द्वारा भारत से अपनी 1 लाख डीज़ल कारों को सुधारे जाने के लिए वापस बुलाया जा सकता है. इस बीच यह खबर भी सामने आई है कि ये सभी कारें उत्सर्जन स्कैंडल में शामिल कारों में से ही होने वाली है.

गौरतलब है कि कम्पनी ने भी इस घोटाले में शामिल होने की बात स्वीकार की है और साथ ही यह भी बताया कि इस घोटाले के कारण दुनियाभर में करीब 1.1 करोड़ कारों पर प्रभाव पड़ा है. इस घोटाले के सामने आने के बाद से ही कम्पनी के बिज़नेस पर भी नेगेटिव इफ़ेक्ट देखने को मिला है.

बताया यह भी जा रहा है कि भारत से इन कारों को 8 नवम्बर से पहले रिकॉल किये जाने का सिलसिला शुरू हो जायेगा. यह भी सामने आ रहा है कि ये ऐसी कारें है जिनमे आयातित इंजन लगाया गया है. इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि इन कारों में भारत में बनाई गई 20 हजार डीजल कारें भी शामिल रहने वाली है.

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -