फॉक्सवेगन की नई Polo GT Sport कार की जाने खासियत
फॉक्सवेगन की नई Polo GT Sport कार की जाने खासियत
Share:

जर्मन की वाहन निर्माता कंपनी फॉक्सवेगन ने भारतीय आटो बाजार में अपनी पॉपुलर हैचबैक कार पोलो कोस्पोर्ट्स वेरिएंट में लॉन्च कर दिया है। बता दे कि इस कार को बाजार में पोलो जीटी स्पोर्ट के नाम से जानी जाएगी। आइए जाने इस कार के फीचर,

खासियत- 
1.फॉक्सवेगन ने इस कार को मौजूदा पोलो जीटी टीएसआई पर तैयार किया है। 
2.इस नई पोलो स्पो र्ट का स्पोर्टी लुक देने के लिए फॉक्स वेगन ने एक्सपटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। 
3.कंपनी ने इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। 
4.नई पोलो जीटी स्पोनर्ट में 16 इंच के अलॉय व्ही‍ल दिए गए है। 
5.पोलो जीटी के स्टैं डर्ड वेरिएंट से तुलना करें तो यह व्हील बड़े आकार के है। 
6.कार के साइड दरवाजों पर जीटी स्पोवर्ट के नए अट्रैक्टि्व स्टीककर्स लगाए गए है।
7.सी पिलर पर जीटी टीएसआई बैजिंग और ग्रिल पर पहले की तरह जीटी बैजिंग दी गई है। 
8.इंजन के मामले में यह कार काफी दमदार है। 
9.इसमें आपको 1.2 लीटर और 4 सिलेंडर वाला टर्बोचार्ज्डग इंजन मिलेगा। 
10.यह इंजन 105 पीएस की पावर के साथ-साथ 175 न्यूडटन मीटर का टार्क भी जनरेट करता है। 
11.कार का इस इंजन को 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
    

खुशखबरी: अब पेट्रोल और डीजल की होगी होम डिलेवरी

भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें

जानिए इस बार का शघांई का ऑटो शो कैसा रहा ।

सुजुकी ने की अपनी इस बाइक की कीमत की घोषणा

 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -