style="text-align: justify;">
हैनोवर : जानी मानी जर्मन वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ने भारत को कम लागत वाला मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर बनाने का प्लान बनाया है। कंपनी का इरादा यहां से विकसित और उभरते हुए बाजारों की जरूरतें पूरी करने का है। फॉक्सवैगन इंडिया के मुख्य प्रतिनिधि महेश कोडुमुडी ने हैनोवर मेले के मौके पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'मेक इन इंडिया' पहल के हिस्से के तौर पर भी कंपनी स्थानीकरण और सस्ते प्रोडक्ट्स के लिए 1,500 करोड़ रुपए निवेश करेगी।
फॉक्सवैगन इंडिया के मुख्य प्रतिनिधि के अनुसार हम भारत को कम लागत वाला मैन्यूफैक्चरिंग सेंटर बनाने पर विचार कर रहे हैं। 2014 में हमने 65,000 कारों का निर्यात किया, जो हमारे चाकन प्लांट से हुए उत्पादन का 60 प्रतिशत है।' कंपनी अगले दो साल में चाकन और औरंगाबाद प्लांट की उत्पादन क्षमता बढ़ाएगी।