सहवाग ने सलमान खान को कहा- हटा सावन की घटा
सहवाग ने सलमान खान को कहा- हटा सावन की घटा
Share:

2016  में सबसे ज़्यादा और शानदार ट्वीट की बात करे तो सबसे पहले वीरेंद्र सहवाग का नाम आता है. इन्होंने अपने ट्वीट से सभी का दिल जीत लिया है. ऐसे में सलमान खान के बर्थडे में पर वो विश न करे ऐसा कैसे हो सकता है. वही इनका विश करने का तरीका तो खास होना ही है. सहवाग ठहरे किसी को सीधे साधे तरीके से तो विश नही करेंगे. वही अब लगातार मसाले दार ट्वीट से सहवाग के फॉलोअर 80 लाख से भी ज़्यादा हो गए है. जिसके लिए सहवाग ने लोगो Thank You भी कहा फिर एक और ट्वीट करते हुए सलमान खान को जन्मदिन पर अपने अंदाज़ में बधाई दी.            
सहवाग ने लिखा,''हटा सावन की घटा"
किसका बर्थडे है सबको पता.  

Hata Saawan Ki Ghata !
Kiska Birthday hai,sabko hai pata !
Happy Birthday @BeingSalmanKhan . pic.twitter.com/LtjXjWLdRH

— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 27, 2016

सहवाग के ट्वीट के तुरन्त बाद उनकी तारीफ करने लग गए. सहवाग का एक फैन राज ने लिखा 'चपाती के साथ खाते सब भाजी हैं, सबसे बेस्ट ट्वीट करने वाला और कोई नहीं अपना वीरू पाजी हैं'

वही उनके और फैन इमरान हुसैन ने सहवाग की तारीफ करते हुए लिखा 'वाह वाह वीरू पाजी. पहले भी दिल पर राज करते थे, आज फिर से बिंदास बर्थडे विश से जीत लिए.' गजेंद्र गोयल ने लिखा 'भाई जी आपके कमेंट और सलमान भाई के 6 पैक का कोई जवाब नहीं है. लव यू बोथ, आप दोनों सुपर हीरो हो'

वहीं, नेपाल सिंह से मजाकिया अंदाज में लिखा 'प्यार, इश्क, मोहब्बत, क्रिसमस, न्यू ईयर सब धोखा है... 30 दिसम्बर तक नोट बदल लो अभी भी मौका है..!!'

कुछ दिन पहले रविचंद्रन अश्विन को 'आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर' अवॉर्ड मिलने के बाद सहवाग ने अश्विन का अपने अंदाज में बधाई देते हुए लिखा था 'आप आलू की सब्जी की तरह हैं, जो हर परिस्थिति में एडजस्ट हो जाते हैं.' अपनी पत्नी आरती के जन्मदिन पर सहवाग ने लिखा था 'सच्चा प्यार और 100 का नोट मुश्किल से मिलता है.

दंगल को लेकर सहवाग ने आमिर खान के बारे में किया बड़ा Tweet

GOOD NEWS : IPL में फिर...

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -