क्या आपके बच्चे भी खेलते है विडियो गेम तो पढ़े यह पूरी खबर
क्या आपके बच्चे भी खेलते है विडियो गेम तो पढ़े यह पूरी खबर
Share:

वीडियोगेम को लेकर हमारी मानसिक धारणा यही बनी हुई है कि यह गेम समय के साथ साथ बच्चो के मानसिक विकास को भी नुकसान पहुंचता है. किन्तु हाल ही में विडियो गेम को लेकर नया खुलासा हुआ है, जिसमे बताया गया है कि विडियो गेम बच्चो के मानसिक विकास के लिए बहुत ही फायदेमंद है. 

इस गेम को लेकर एलबरटो पोसो जोकि रॉयल इंस्टीट्यूट आॅफ टैकनॉलॉजी में प्रोफेसर हैं, का कहना है कि जब हम कोई गेम खेलते हैं तो उसके साथ पजल्ज खेलते हुए नए लैवलज से कई मैथामैटिक्स की इकवेशन्स साल्व करते हैं जिससे हमारे सकिल्ज डिवैल्प होते हैं. इसी के साथ इसमें कि गयी एक शोध में एलबरटो ने 12,000 आस्ट्रेलिया के 15 वर्ष के नौजवानों की परफॉरमेंस को टैस्ट किया, इसमें जो नौजवान गेमर्ज थे उनकी परफॉरमैंस दूसरों से बेहतर पाई गई.

इंटरनेशनल जरनल आॅफ कम्यूनिकेशन में प्रकाशित एक शोध में नौजवान गेमर्ज की गणित, रीडिंग और विज्ञान में परफॉरमैंस बेहतर पाई गई है. इसी के साथ ये अन्य लोगो से ज्यादा एक्टिव और बेहतर दिमाग वाले पाए गए है. जिससे अब हम कह सकते है कि विडियो गेम समय को बर्बाद नही करता है बल्कि यह यूज़र्स को मानसिक रूप से ज्यादा एक्टिव करता है.

रोमांच के साथ कैरियर बनाना है तो इस फील्ड को अपनाएं

विडियो गेम खेलो और परीक्षा में टॉप करो 

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -