यदि घर में चाहिए सुख-शांति तो वास्तु के अनुसार रखे वस्तुएं
यदि घर में चाहिए सुख-शांति तो वास्तु के अनुसार रखे वस्तुएं
Share:

अक्सर लोग सोचते हैं कि वास्तु मुताबिक हम अपने घर में कौन सी वस्तु या समान कहां रखें. इसके अलावा कहीं ऐसा तो नहीं है कि कोई सी वस्तु गलत जगह या दिशा में रखी हो जिसके चलते नुकसान हो रहा हो? असल में , वास्तु मुताबिक घर में चार कोण होते हैं- ईशान कोण, नैऋत्य कोण, आग्नेय कोण और वायव कोण.

1. ईशान कोण जल एवं भगवान शिव का स्थान है और गुरु ग्रह इस दिशा के स्वामी है. ईशान कोण में पूजा घर, मटका, कुंवा, बोरिंग वाटरटैंक अदि का स्थान बान सकते हैं.

2. आग्नेय कोण अग्नि एवं मंगल का स्थान है और शुक्र ग्रह इस दिशा के स्वामी है. आग्नेय कोण को रसोई या इलैक्ट्रॉनिक उपकरण आदि का स्थान बना सकते हैं.

3. वायव कोण में वायु का स्थान है और इस दिशा के स्वामी ग्रह चंद्र है. वायव कोण को खिड़की, उजालदान आदि का स्थान बना सकते हैं. यहां गेस्ट रूम भी बना सकते हैं.

4. नैऋत्य कोण पृथ्‍वी तत्व का स्थान है और इस दिशा के स्वामी राहु और केतु है. नैऋत्य को ऊंचा और भारी रखना चाहिए. वैसे टीवी, रेडियो, सी.डी. प्लेयर अथवा खेलकूद का सामान यहां रख सकते हैं. नैऋत्य और दक्षिण में अलमारी, सोफा, मेज, भारी सामान तथा सुरक्षित रखे जाने वाले सामान रख सकते हैं.

भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए अपनाये यह उपाय, 27 दिनों तक करिये महाउपाय

भगवान् शनिदेव के प्रकोप से बचने के लिए करें यह उपाय, ऐसे करें प्रसन्न

जानिये क्या है चन्द्रमा और मंगल देव को प्रसन्न करने का उपाय, कैसे दूर होंगी मुसीबतें

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -