आखिर क्यों नजर आती हैं पैरों पर उभरी नीली नसें, जानिए कारण और बचाव
आखिर क्यों नजर आती हैं पैरों पर उभरी नीली नसें, जानिए कारण और बचाव
Share:

आप सभी ने हमेशा देखा होगा कि कई लोगों के पैरों पर नीली या बैंगनी रंग की नसें नजर आने लगती हैं. जी दरअसल इसकी वजह अधिक देर तक खड़ा रहना या चलना हो सकता है. आप सभी को बता दें कि इसे वेरिकोज वेन्‍स (Varicose Veins) कहा जाता है. जी दरअसल वेरिकोज वेन्‍स की समस्‍या से पैरों में जलन, ऐंठन, टांगों में भारीपन, नसों के ऊपरी हिस्‍से में खुजली आदि के लक्षण (Symptoms) नजर आ सकते हैं. आपको बता दें कि त्‍वचा के नीचे जब नसें फैल जाती हैं तो वे वेरिकोज नस का रूप ले लेती हैं. जी हाँ और ये नसें आगे चलकर तकलीफदेह हो जाती हैं और इसकी वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वेरिकोज वेन्‍स मुड़ी हुई नसें होती हैं जो पैरों के आसपास या शरीर के निचले हिस्‍से में अधिक होती हैं. जी दरअसल कई लोगों को वेरिकोज वेन्‍स से किसी तरह की समस्‍या नहीं होती, लेकिन कुछ लोगों को इससे नसों में दर्द, खींच या तकलीफ का सामना करना पड़ता है. अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं वेरिकोज वेन्‍स होने की वजह, लक्षण और इलाज (Treatment)। 

वेरिकोज वेन्स के लक्षण-

-नसों में दर्द और सूजन होना.

-त्वचा के घाव का आसानी से ठीक न होना.

-सूखी व पपड़ीदार त्वचा नजर आना.

-पैर या टखनों में सूजन.

-रात में पैर या अन्‍य भाग में ऐंठन या दर्द.

-नसों के आसपास त्वचा का मोटा और सख्त होना.

-नसों के आसपास त्वचा का रंग बदलना.

वेरिकोज वेन्स की वजह-

ज्‍यादा देर खड़े रहना
वजन ज्‍यादा होना
डीप वेन थ्रोम्‍बोसिस
अनुवांशिक वजह

वेरिकोज वेन्स हो तो क्‍या करें-

-कम्‍प्रेशन वाले मोजे (Socks) पहनें.

-लेजर थैरेपी की मदद लें.

-एक्‍सरसाइज करें.

-अधिक देर तक खड़े रहने से बचें.

-स्क्लेरोथेरेपी कराएं.

-वजन कंट्रोल करें.

-टाइट जीन्‍स से बचें.

-हाई हील्‍स की बजाय कंफर्टेबल जूते पहनें.

मौत के ठीक पहले दिमाग में कैद हुई ऐसी हलचल कि उड़ गए डॉक्टर्स के होश

अध्ययन में पाया गया है कि वायु प्रदूषण से बच्चों में एडीएचडी विकसित होने का अधिक जोखिम होता है

बढ़ता वजन है बीमारियों का घर, यहाँ जानिए कम करने के घरेलू उपाय, योग और क्या खाएं-क्या ना खाएं

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -