उत्तराखंड होगा कांग्रेस मुक्त : अजय भट्ट
उत्तराखंड होगा कांग्रेस मुक्त : अजय भट्ट
Share:

उत्तराखंड: यहां कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने कहा कि 2017 में उत्तराखंड को भी कांग्रेस मुक्त बनाना है. राज्य की कांग्रेस सरकार का ध्यान विकास कार्यों पर नहीं, बल्कि खनन और शराब नीति पर है. कांग्रेस को डूबता हुआ जहाज बताते हुए कहा कि अच्छे लोग उनका साथ छोड़कर भाजपा में सम्मलित हो रहे है. इससे पहले कांग्रेस से बगावत कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व विधायक सुबोध उनियाल के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने बाइक रैली निकाल शक्ति प्रदर्शन किया. सैकड़ों लोगों ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की| 

चौदह बीघा नया पुल मैदान पर शनिवार को भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत को विकास कार्यो के लिए हमने पूरा समय दिया लेकिन जब उन्होंने अपने पूरे परिवार को खनन और आबकारी में लगा दिया तो प्रदेश के विनाश को हम सहन नहीं कर पाए|

चुनाव से पूर्व कांग्रेस और छूटेगी. दो तिहाई बहुमत के साथ भाजपा सत्ता में आएगी. पूर्व मंत्री डा. हरक सिंह रावत ने कहा कि मुख्यमंत्री हरीश रावत के नेतृत्व में प्रदेश में भ्रष्टाचार की गंगा बह रही है ऋषिकेश विधायक प्रेम चंद अग्रवाल, प्रदीप बत्रा, महामंत्री खजान दास, ज्ञान सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष संजय नेगी, महामंत्री दिनेश डोभाल, मदन ङ्क्षसह, कुसुम कंडवाल, जीराम भट्ट, पालिकाध्यक्ष शिवमूर्ति कंडवाल, पुष्पा ध्यानी, अनिल बडोला, राकेश सेंगर, ब्रृजेश चर्तुवेदी आदि मौजूद थे।

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
Most Popular
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -