नेताओं के लिये बंद हो गये मस्जिदों के दरवाजे
नेताओं के लिये बंद हो गये मस्जिदों के दरवाजे
Share:

बागपत :  राजनेताओं के लिये अब मस्जिदों के दरवाजे बंद करने का ऐलान किया गया है। हालांकि नेताओं को इबादत करने की इजाजत रहेगी लेकिन मस्जिदों मंे आकर फोटो खिंचवाने और मुस्लिमों को अपने पक्ष में करने के लिये पूरी तरह से पाबंदी लगा दी गई है।

बताया गया है कि बागपत की फूंस वाली में उलेमाओं की बैठक में यह निर्णय लिया गया है। शहर इमाम ने यह कहा है कि राजनीतिक दलों के लिये मस्जिद के दरवाजे नहीं खुलेंगे, इसके साथ ही बागपत की सभी मस्जिदों और मदरसों में भी चुनाव तक राजनीतिक दलों से इमदाद के नाम पर दिये जाने वाले चंदे पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों द्वारा जातिगत समीकरण किये जाने का सिलसिला शुरू हो गया है। बैठक में यह कहा गया है कि नफरत फैलाने और समाज विशेष के नाम पर राजनीति करने वाले मंजूर नहीं किये जायेंगे। यह भी कहा गया है कि मजहब किसी से बेर रखना नहीं सीखाता है तो फिर हम राजनीतिक दलों को ऐसा करने का मौका क्यों दें। 

GST परिषद की बैठक शुरू, दोहरे नियंत्रण पर सहमति के संकेत

प्रेजेंटेशन छोड़कर चले गए,अधिकारियों से नाराज़ PM मोदी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -