इन तरीको से बनाये पाने होंठो को और भी आकर्षक
इन तरीको से बनाये पाने होंठो को और भी आकर्षक
Share:

होंठ हमारे चेहरे का सबसे महत्वपूर्ण अंग होते है. पतले और सुंदर होंठ आपके चेहरे की सुंदरता में चार चांद लगा देते है. और अगर आपके होंठ उभरे और मोटे है तो ऐसे होंठ आपके लुक को और भी यंग बनाने में मदद करते है. आप चाहे तो अपने होठों में निखार लाने के लिए आप कुछ उपायों को अपना सकती है.

आइये जानते है होंठो को सुन्दर बनाने के कुछ खास टिप्स-

1-अगर आप अपने होठों को उभरा हुआ और मोटा दिखाना चाहती है तो लिप ग्लॉसेज और लिपस्टिक का इस्तेमाल कर सकती है.अगर आप क्रीमी टेक्स्चर वाली लिपस्टिक का इस्तेमाल अपने होठों पर करेगी तो यह आपके होंठो को एक्स्ट्रा लेयर देने का काम करती है.

2-अपने होठों को सुंदर और निखरा हुआ दिखाने के लिए आप लिप ग्लॉस या लिपस्टिक के डबल कोट लगाएं.

3-अपने होंठो पर लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से पहले होंठो को एक्सफोलिएशन करना जरूरी होता है एक्सफोलिएशन करने से होंठ नरम, मुलायम चमकदार हो जाते है. होंठो को एक्सफोलिएशन करने के लिए आप घर पर बने स्क्रब की मदद ले सकती है.

4-जब भी अपने होंठो पर लिपस्टिक लगाए तो उससे पहले होंठ पर कॉस्मेटिक पाउडर का इस्तेमाल करे. उसके बाद ही लिपस्टिक लगाएं. लिप कलर लगाने के बाद होठों को थपथपाएं हुए टिश्यू पेपर से पोछ कर दोबारा लिपस्टिक का कोट लगाएं.

5-अगर आपका रंग गेहूआं है तो आपके लिए हल्के रंग की लिपस्टिक जैसे पेल पीच, बेज और पिंक, ऑरेंज शेड्स अच्छे रहेंगे.

साबूदाने की मदद से बढ़ाये अपनी खूबसूरती

इन तरीको से बनाये अपनी स्किन को और भी आकर्षक

फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकती है हल्दी

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -